Latest News in Hindi, Business news ,share market,motivational story or apko best news share market

आप किस श्रेणी में है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आप किस श्रेणी में है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
, , ,

इसे कहते हैं बिजनेसमैन की सोच

इसे कहते हैं बिजनेसमैन की सोच


एक गांव था तथा उस गांव में पानी को लेकिन बड़ी बड़ी समस्या थी तथा गांव की महिलाओं को गांव के बाहर बने नदी से पानी लाने में काफी समस्या आती थी तथा उनका काफी समय में निकल जाता था !वहां पर बैठे कुछ फालतू नौजवानों मैं से एक को आईडिया उसने बोला हे चलो अपन ऐसा करते हैं कि गांव पानी के काफी समस्या हे तथा हम लोग 25 पैसे मैं एक गाढ़ा बार बार करने आएंगे25 पैसा में एक घडा भर कर और उसे गांव में बेचे ...उनका business बहुत चलातथा वे प्रतिदिन ऐसा ही करतेऐसा करते करते लेकिन उसके मन में ख्याल आया कि आज तो मैं......काफी स्वस्थ हू काफी अच्छा हूंपरंतु जब मेरी तबीयत खराब हो गई...या फिर मैं बूढ़ा हो गया तो मेरे परिवार का क्या होगा..... तथा इसे बात के चलते परेशान था तथा एक गांव में सुराही देखी.....क्योंकि उसने वह पहले वाली भेजी थी तो उसने सोचा कि यहां इतनी बड़ी है तो इसे और बड़ा भी किया जा सकता है......तथा उसने यहां बात अपने मित्र को बताए तो उसने बोला तो पागल को नहीं हो गया मिट्टी की ऐसी इसे बनाएंगे तो छुट्टी नहीं जाएगी तो......तथा उसके पास लाख वजा थी उसे नए बनाने कि, परंतु उसके पास एक वजा थी कि मुझे वहां बनाना है तो!तथा उसने वह बनाया और जो घड़ा दूसरे 25 पैसा में भरते थे...उसे वहां 15  पैसों में बढ़ने लगा तथा वहां सस्ता भर रहा था तो सभी गांववासी उससे ही पानी लेने लगे.....तथा दूसरे गांव के लोगों ने भी उसे कहा कि तुम हमारे गांव में भी ऐसा एक  यंत्र लगाओतथा वह देखते ही देखते उस गांव का नहीं उसका जिले का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया

तो देखा दोस्तों बिजनेसमैन किस तरह से सोचते हैं वह यह नहीं देखते इस काम में क्या परेशानी आई है वाह यार देखते हैं कि मुझे यह करना है तो करना है अगर आपके पास Idea है और पैसा नहीं है तू उस Idea को कुछ दिन साइड में रखें और जॉब कीजिए पैसा कमाए और फिर स्टार्ट कीजिए

 Sandeep Patra YouTube channel


Share:
Read More
, , ,

परिश्रम का फल सदैव मिलता है

 परिश्रम का फल सदैव मिलता है


काफी समय पुरानी बात हैगुरु वह उनका शिष्य एक आश्रम मैं रहते थे गुरुजी उस शिष्य कोप्रतिदिन दो घोड़ा पानी लाने कोकहते थे तथा एक दिन की बात है दो घड़ों में से एक घड़े में बीच से छेद हो गया......तथा फिर भी वह उस घड़े से रोजा पानी भरकर लातापरंतु वहां पानी आश्रम तक आते आते हैं आधा ही बच पाता तथा यहां सब लगभग दो साल तकयूं ही चलते रहो जब वह परेशान हो गया.....तो उसमें अपने गुरुदेव से कहां जी गुरु जी मैं प्रतिदिन घड़े मेंजल भरकर लाता हूं परंतु इस घड़े का  पानी आश्रम तक आते-आते आधा ही बच पाता हैतथा गुरु जी मैं इस कारण परेशान हो गया हूं.......तो गुरुजी ने कहा बेटा तुम कल जब पानी भरना जाओ तो देखना के जो मटका फूटा हुआ था उस रास्ते पर.......इस तरह का परिवर्तन आता है तथा मुझे तुम आकर बताना दूसरे दिन सुबह जब फिर से शिष्य नदी में जल लेनाकाफी समय पुरानी बात है गुरु वह उनका शिष्य एक आश्रम मैं रहते थे गुरुजी उस शिष्य कोप्रतिदिन दो घोड़ा पानी लाने कोकहते थे तथा एक दिन की बात है दो घड़ों में से  एक घड़े में बीच से छेद हो गयापरंतु फिर भी वह प्रतिदिन की तरह घड़े में नदी से पानी भरकर आता और प्रतिदिन नहीं घड़े का पानी आश्रम तक आते आते आधा मटका पानी ही बच पाता हूं परंतु उसके गुरु जी ने कहा थाबेटा तुम पानी का मटका नदी से पूरा ही भरकर लाना तथा उस ने भी ऐसा ही किया तथा ऐसे ही दो वर्षों तक चलता रहा1दिन तक हार कर शिष्य ने पूछा कि मुझे गुरु जी मैं रोज इतनी मेहनत कर करइन दोनों घरों को नदी से भर कर लाता हूं परंतु एक घड़ा आधा खाली हो जाता हैशिष्य की यह बात सुनकर गुरु जी बोले कि बेटा कल जब तू पानी भरने जाएगातो जिस तरह वह पोता मटका तू रखता था उस रास्ते का एक बार अच्छे से देखते हुए आनाशिष्य ने ऐसा ही किया वहां नदी से जब पानी भर कर लाने लगा तो उसने रास्ते में देखा कीजिस साइट फूटा हुआ मटका का था  उस साइड फूलों की लाइन लगी हुई  थी और यह सब बात उसने अपने गुरु जी को बताएं तथा गुरु जी ने बोला कि बेटा यह मुझे पता था वाह बीच में से छेद हो चुका हैतथा इसी कारण मैंने उस रास्ते पर फूलों के बीच लगा दिया तथा उस पानी के मिलने से इतने सुंदर सुंदर फूल आ गए तथा प्रकृति की सुंदरता बढ़ गई

मेहनत हम कैसे करें उसका फल अंत में मिलता है अगर आप किसी काम को कर रहे हो बताओ कैसी भी मेहनत कर रहे हो या आप यह सोच रहे हो कि मैं फालतू की मेहनत कर रहा हूं तो ऐसा नहीं है उस मेहनत का फल आपको कहीं ना कहीं ऐसे ना कैसे मिलेगा और जरूर मिलेगा

Share:
Read More
, , ,

आप कौन सी कैटेगरी में है

 आपकी केटेगरी कौन सी है





दोस्तों नमस्ते क्या आपको पता है आप किस केटेगरी में हो A B में या C में चलो हम एक कहानी से जानने की कोशिश करते हैं, कि आप किस केटेगरी में हैं तो चलिए हम जानते हैं

एक रमेश नाम के व्यक्ति के 3 पुत्र थे तथा उन तीनों  पत्रों मैं एक-एक के अंतराल में अपनी शिक्षा एक ही कॉलेज से  समाप्त की .......


तथा तीनों ने ही एक ही कंपनी में एक एक साल के अंतराल में काम करना शुरू किया यह तीनों एक ही कंपनी में काम कर रहे थे.....


एक दिन जब उनके पिताजी उनके पुत्रों से मिलने आए  तो अपने पुत्रों से पूछा मान लीजिए उनके पुत्रों का नाम "A" "B" और "C"  है 

तो माने अपने "A" बेटे से पूछो कि तुम्हारी सैलरी कितनी है तो उसने बताया की 20000....... 

फिर उन्होंने दूसरे बेटे से पूछा कि तुम्हारी सैलरी कितनी है उसने बताया 50,000.........

जब उन्होंने अपने तीसरे बेटे यानी की "C" से पूछा कि बेटा तुम्हारी सैलरी  कितनी है "C" किसी ने जवाब दिया कि पिताजी 100000......

पिताजी यह जानकर हैरान हो गए के तीनों ने एक-एक कॉलेज से ग्रेजुएशन किया वह एक ही कंपनी में काम करने के बावजूद

उन तीनों की सैलरी में इतना अंतर क्यों उन्होंने यह बात जानने के लिए उनकी कंपनी के मालिक से पूछा कि

मेरे तीनों बेटे की सैलरी में इतना अंतर आखिर क्यों है
तो मालिक ने कहा कि आप मेरे साथ पूरा 1 दिन

बताइए तो आपको पता चल जाएगा आपके तीनों बेटों के सैलरी में इतना अंतर है आखिर क्यों है

 एक दिन वह दिन आ गया उन्होंने "A" ए को बुलाकर कहा कि आज बंदर ग्रह पर एक जहाज आया है

 वाह कंपनी सस्ती कीमत में माल को खरीदकर वह महंगे कीमत में बेचने का काम करती थी

आप वहां जाकर लेकर आएंगे हमारी कंपनी के लिए कोई ऐसी वस्तु है जिसको बेचकर अच्छा प्रॉफिट निकाला जा सके

कुछ ही देर में "A" नाम का व्यक्ति ऑफिस में आ गया
ऑफिस के मालिक ने पूछा कि तुम इतनी जल्दी कैसे आ गए तो उसने बोला कि बंदर ग्रह पर एक मेरा दोस्त रहता है

मैंने उससे पूछा कि हमारे लिए कुछ वहां पर है तो उसने में बताया कि कुछ खास नहीं है इसलिए मेरा काम जल्दी हो गया

कुछ घंटों बाद "B" भी ऑफिस में आ गया और कहा जी सर जी वहां पर कुछ खास नहीं है बस कुछ कंप्यूटर है वह कुछ फर्नीचर है

 परंतु "C" शाम होने तक ऑफिस नहीं आया उसके पिता वहां बैठकर परेशान थे कि अभी तक मेरा बेटा क्यों नहीं आया है

कुछ समय बाद जब उसका तीसरा बेटा यानी कि "C" नंबर का बेटा ऑफिस आया तो उसने अपने मालिक को बताया सर मजा आ गया

वहां पर कुछ कंप्यूटर थे तथा इसलिए मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ले जाकर उन कंप्यूटर की जांच करवाएं और पता लगाया कि किस कंप्यूटर क्या प्रॉब्लम है वह कितने तक वह बिक सकता है

तथा वहां पर कुछ फर्नीचर भी थे तो मैंने एक फर्नीचर के कारीगर को भी बुलवाया और जांच करके पता लगाया कि हम किस फर्नीचर को कितने कीमत में खरीदें और कितनी कीमत पर हम देख सकते हैं

तो मालिक ने कहा कि ठीक है तुम वह सामान खरीद लीजिए......

तो "C" ने जवाब दिया कि मुझे लगता था कि या लिविंग से हम अच्छा प्रॉफिट निकाल सकते हैं तो मैंने जरा भी देगा यह भी ना उसे खरीद लिया

तथा उसे बेचकर अपनी कंपनी को अच्छा खासा प्रॉफिट भी हो गया

तो दोस्तों देखा कि आपने एक ही कॉलेज में पढ़ने  के बावजूद भी तीनों बेटों में कितनााा अंतर है 

तो दोस्तों आप किस केटेगरी में है हि "A"  "B"  "C" कमेंट कर कर जरूर बताएं

 Ujjwal Pathak YouTube channel
Share:
Read More
, , ,

इसलिए हमारे भारतीय की सोचे गलत

 हम इंडियन खींचते हैं हमारे भाइयों की टांग




एक दिन की बात है....
 एक लड़के ने पूछा कि, सर जी 

आप यह बताइए कि दूसरे देशों की तुलना में       भारत इतना पीछे क्यों है.  ........

तो उस बच्चे को एक कहानी सुनवाई 
आइए हम जानते हैं.....

कुछ समय पहले की बात है सर जी किसी समुंदर जीवों प्रदर्शनी....... 


देखने के लिए नहीं थे ! तो उन्होंने देखा कि एक जगह  केकड़ों की......... 



प्रदर्शनीलगी हुई थी वे उस प्रदर्शनी में एक चीज देखकर.......

बहुत ही हैरान हो गए थे उन्होंने देखा के सभी केकड़ों की बोतल......

के ढक्कन लगे हुए थे परंतु एक बोतल का ढक्कन खुला था......

उन्होंने उनसे पूछा कि,  आपने सारी बोतल के ढक्कन   को...

लगा के रखा है परंतु इस बोतल का 
    ढक्कन क्यों नहीं लगाया.......


उन्हें जो जवाब जवाब मिला  उससे  
   वह हैरान हो लोग हैरान थे.......

उन्होंने जवाब दिया कि  यह सब जो 
     केकड़े हैं दूसरे देश के दूसरे देश के हैं.....



अगर इनमे से कोई बाहर निकलने की  कोशिश करता है तो दूसरा केकड़ा
उसकी बाहर निकलने मैं मदद करता है.......

परंतु भारत  का कोई केकड़ा बाहर निकलने की कोशिश करता है


तो दूसरा केकड़ा उसे खींचकर नीचे गिरा देता है जिसके कारण

कोई भी केकड़ा इस जार के बाहर निकल नहीं  पता है

भले ही यह कहानी एक कल्पना है परंतु हम इस बात को भी नहीं नकार सकते कि भारत में कोई भी व्यक्ति आगे बढ़ने की सोचता है जो हम उसे आगे नहीं बढ़ने देते हैं 



 जैसा कि :- अगर कोई हमारा मित्र या अन्य कोई भी व्यक्ति अगर हमसे किसी बिजनेस को  चालू  करने की सलाह लेता है,तो हम उसे क्या कहेंगे अरे मत कर यह काम मैंने बहुत से लोगों को देखा है कि इस बिज़नेस में उसने बहुत ही नुकसान होता है हम उस व्यक्ति को इतना डरा देते हैं कि वह भविष्य में उसे करने की इच्छा ही छोड़ देता है  !

Share:
Read More
, , ,

Best motivation story

दिल दहलाने वाली मोटिवेशन स्टोरी



हाय हाय दोस्तों मेरे इस ब्लॉक चैनल में आप सभी का स्वागत है मैं इस चैनल पर इसी तरह मोटिवेशनल स्टोरी हुआ बिजनेस से जुड़े न्यूज़ वह जानकारी साझा करता हूं !चलो अब हम कहानी की ओर आगे बढ़ते हैं इस ब्लॉग सुविधा में आपका एक बार फिर से स्वागत है !


बेटी नाराज हो गयी

पापा जाने लगे जब ऑफिस, 

बेटी जिद पर अड़ी रही, activa के लिए, वो भी आज

papa ने मजबूरी दिखाई, पर बेटी माने तब न.

बेटी ने जिद में आकर papa से बात करना बंद कर दी.

पापा बेचारे क्या करे ?

बहुत कोशिश की, papa ने, ऑफिस से बेटी को मनाने 

की,पर बेटी phone उठाये तब न.

mood ख़राब हुआ पापा का

छाती में दर्द होने लगा

immediate गया boss के पास, urgent loan पास 

करवाया, showroom गया, बेटी की ख़ुशी के लिए, 

activa खरीद ली.

बेटी को फिर फ़ोन किया ये बताने के लिए कि उसकी 

activa शाम को आ रही है

पर बेटी अब भी नाराज

मुंह फूलाये बैठी थी, जिदी थी

papa से अब भी नाराज थी

पापा शांत हो गए, chest pain बढ़ने लगा,

बहुत प्यार करता था बेटी से

बेटी ने phone नहीं उठाया, और दर्द बढ़ने लगा.

activa तो पहुंच चुकी घर

पर papa को attack आ गया, ऑफिस में ही.

घर पर activa देखकर बहुत खुश हुई बेटी, हद से ज्यादा

पर पापा नहीं दिखे

कुछ समय बाद हॉस्पिटल से फोन आया जी आपके पापा की तबीयत खराब है

सब परेशान, हो गए

 उसके पापा तो बज गए


इसलिए नाराज होने की भी एक हद होती है
Share:
Read More