टाटा नैनो के फेल होने का रीज़न
रतन टाटा की टाटा नैनो जिसने पूरी दुनिया के कार निर्माता कंपनियों को हैरत में डाल दिया एक लाख में भी कोई कार मार्केट में बना सकता है और उसे बेच भी सकता है जिस कारण सभी कंपनी डर रही थी टी मार्केट में टाटा नैनो नहीं आनी चाहिए पर उसमें नचाना क्या है वाह सोचा गया था उस कार की इतनी भी डिमांड मार्केट में नहीं आई क्या कारण रहा किस कारण से टाटा की टाटा नैनो फैलाई आइए हम जानते हैं !
जब रतनजी टाटा ने ऐलान किया कि हम भारत के इंजीनियर के साथ मिलकर एक ऐसी कार बनाने जा रहे हैं , जिसकी की कीमत मार्केट में मात्र ₹100000 ही होगी यह ख़बर पूरी दुनिया के न्यूज़ चैनल की हेड लाइन बन गई कि अब दुनिया में सबसे वर्ल्ड चीपेस्ट कार टाटा नैनो लांच होने जा रही है. ! पर जो चीपेस्ट यानी सस्ती चीज के साथ जो लोगों की मानसिकता रहती है कि वह खराब है या बेकार है ऐसी मानसिकता टाटा कंपनी के विज्ञापन करता मैं ध्यान नहीं दिया जिसके कारण उसकी फ्री की पब्लिसिटी है उसके लिए सबसे बड़ी रुकावट बनी
2. समाचार मीडिया न्यूज़ कारणों के कारण
दूसरी वजह यह है कि मार्केट में टाटा नैनो के कुछ कार्य में किसी अन्य कारणों की वजह से आग लग गई या अन्य दुर्घटना हो गई जो किसी तकनीकी खराबी के कारण नहीं थी पर न्यूज़ चैनल वह मीडिया के कारण वह खबर को बहुत बड़ी बना दि आ गई थी और कार निर्माता कंपनियों ने इन खबर को का बहुत ज्यादा ही प्रसार प्रचार किया जिससे मार्केट में टाटा नैनो की एक गलत चीज बन गई
3. कार की कीमत में इजाफा
Tata कंपनी इंजीनियर को कार बनाने में काफी समय लग गया और जिसमें मार्केट मैं काफी उतार-चढ़ाव आया जिससे कार बनाने की लागत मूल्य में भी इजाफा हुआ तथा कार की कीमत ₹100000 से बढ़कर 120000 50000
अपने बिजनेस के लिए सीख
1 अपने प्रोटेक्टर की कभी भी नेगेटिव पब्लिसिटी मत होने दो
2 अपने प्रोडक्ट की नेगेटिव न्यूज़ पर तुरंत टेंशन लो !
3 अपने प्रोडक्ट को जल्द ही वह लो कॉस्ट पर बनाऊं!