Latest News in Hindi, Business news ,share market,motivational story or apko best news share market

Business news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Business news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Gold and silver Market News




अंतरराष्ट्रीय मार्केट में डॉलर की कमजोरी के कारण सोने के भाव में आज दूसरे दिन भी तेजी देखने को आई है सट्टा भारतीय बाजार में भी कुछ तेजी से संकेत नजर आ रहे हैं MCX मार्केट तो अभी ऊपर की ओर चल रहा है परंतु इक्विटी केशन ऑप्शन मार्केट भी ऊपर की ओर चलने के संभावना हो सकती है

डॉलर और चांदी का हाल 
 बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका एवं उसके सहयोगियों के बीच व्यापार युद्ध की चिंताओं से डॉलर के कमजोर होने के कारण विदेशी बाजारों में सोने को समर्थन मिला। स्थानीय हाजिर बाजार में घरेलू सर्राफा कारोबारियों की खरीद ने भी सोने को मजबूत किया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.16 प्रतिशत तेज होकर 1,298 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।  चांदी भी 0.21 प्रतिशत मजबूत होकर 16.68 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 


हालांकि सोने और चांदी के लंबे समय तक चलने वाले गुण हैं, हालांकि अधिकांश अन्य निवेश नहीं करते हैं, हम सभी को सबसे अच्छी कीमत चाहिए जो हम प्राप्त कर सकते हैं। यह केवल प्राकृतिक है, और कोई भी अच्छा उपभोक्ता अपने खरीद निर्णयों के समय पर विचार करेगा। यह एक सवाल है कि लगभग हर निवेशक निष्पादन से पहले पूछता है: यहां तक ​​कि अगर मुझे अब अच्छी कीमत मिलती है, तो क्या मैं बाद में बेहतर कीमत प्राप्त कर पाऊंगा?
खैर, इतिहास आपके लिए एक अनुभवजन्य उत्तर है।
मैंने ऐतिहासिक डेटा को देखने के लिए देखा कि क्या मैं साल के सर्वोत्तम समय को खरीदने के लिए पहचान सकता हूं। मुझे संदेह है कि जनवरी सबसे अच्छा होगा, लेकिन जो मैंने पाया वह दिलचस्प था।
हमने 1 9 75 से वर्ष के हर दिन औसत लाभ और हानि की गणना की (जब अमेरिका में फिर से सोने को खरीदने के लिए कानूनी था) और इसे एक चार्ट में रखा गया। यह दिखाता है कि यह क्या दिखाता है:
Share:
Read More

Indian oil की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi...

Indian oli profit

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कार्पोरेशन (IOC) लगातार दूसरे साल सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली सरकारी कंपनी बनी है. उसने तेल एवं गैस का उत्पादन करने वाली ONGC को भी छोड़ दिया है. IOC के सबसे ज्यादा मुनाफे में रहने के बाद इस बात को लेकर सवाल उठने लगा है कि पेट्रोल, डीजल के चढ़ते दाम के बीच कंपनी को ईंधन सस्ते में बेचने के लिये सब्सिडी क्यों दी जानी चाहिये. 

नई दिल्ली: बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स सूचकांक हेवीवेट ओएनजीसी (3.1 9 फीसदी) में मजबूत लाभ से उत्साहित, 12:0524 के आसपास 14,424 पर 1.13 फीसदी की तेजी से कारोबार कर रहा था।

ओएनजीसी ने बुधवार को उच्च कच्चे दामों और कम वैधानिक लेवी पर चौथी तिमाही के लिए 36 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।

मार्च में तीन महीने में लाभ 5, 9 15 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन से राजस्व 10 प्रतिशत बढ़कर 23, 9 6 9 करोड़ रुपये हो गया।

गेल (भारत) (1.85 प्रतिशत ऊपर), ऑयल इंडिया (1.08 फीसदी), पेट्रोनेट एलएनजी (0.82 फीसदी ऊपर) और बीपीसीएल (0.7 9 फीसदी ऊपर) 1 फीसदी तक पहुंच गया।

एचपीसीएल (0.58 फीसदी ऊपर), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (0.52 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.40 फीसदी) और कैस्ट्रॉल इंडिया (0.20 फीसदी ऊपर) भी लाभान्वित थे। .......©



Share:
Read More
,

Patanjali officially launch SIM

पतंजलि ने लॉन्च की अपनी खुद की SIM

Patanjali Sim 

जिस तरह लोगों  पतंजलि कि पतंजलि के बारे में बोलते पतंजलि की सिम आएगी पतंजलि ने कर दी सिम लांच  हां पतंजलि ने लॉन्च कर दी खुद की SIM पतंजलि ने BSNL के साथ मिलकर करी अपने सिम लांच

 परंतु ऑफिशियल नहीं हुई लांच [ lanch ]
 1. केवल और केवल पतंजलि क्यों कर्मचारियों के लिए ही  अभी लांच की गई है SIM.........

2. 144 रुपए का रिचार्ज के बाद सामने आई है....
3. परंतु यह नहीं पता कि वाह रिचार्ज 4G है 3G है या 2G है
Share:
Read More
,

petrol deejal mane dhiyan se kare investment

पेट्रोल-डीजल से 5 सालों में 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए

पेट्रोल 85 और डीज़ल 75 रुपये के पार चला गया, अब उद्योग जगत

 भी पेट्रोल पदार्थों पर जीएसटी लगाने की मांग कर रहा

शेयर मार्केट में होने वाला है बवाल
Share:
Read More
,

SBI news

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों को जल्द मिल सकती है यह दोहरी खुशखबरी...

एसबीआई में मौजूदा समय में मेट्रो और शहरी इलाकों में बचत खातों के लिए एमएबी 3,000 रुपये है जिसके ना रखने पर जुर्माना 30 से 50 रुपये और कर अलग से है.


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों को जल्द मिल सकती है यह दोहरी खुशखबरी...(प्रतीकात्मक फोटो)
Share:
Read More
,

Aaj Share market upar

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ बंद

NDTV इंडिया ©

निफ्टी में आईटी के कुछ शेयरों को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. 





मुंबई: देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को कर्नाटक चुनावों का असर पूरी तरह समाप्त दिखा. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बावजूद बाजार में रौनक रही. बाजार सुबह हरे निशान के साथ खुले थे और बंद भी हरे निशान के साथ हुए. सेंसेक्स 261 अंक ऊपर 34924 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 91 अंक ऊपर 10605 पर बंद हुआ. निफ्टी में आईटी के कुछ शेयरों को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. 

बता दें कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरतंर खरीदी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग और बिजली कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 187 अंक चढ़ा था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किम जोंग उन के साथ शिखर बैठक रद्द करने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. 

शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 187.14 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 34,850.25 अंक पर पहुंच गया था. गुरुवार सेंसेक्स 318.20 अंक चढ़ा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 48.70 अंक यानी 0.46 प्रतिशत बढ़कर 10,562.55 अंक पर पहुंच गया था. 

NDTV इंडिया  पर जाकर एक बार जरूर देखें
Share:
Read More
, ,

इस कारण इनवेस्टर को मार्किट में नुकसान हो जाता है

एडवाइजरी कंपनी में होने वाला घोटाला

दोस्तों कुछ नया इन्वेस्टर जिनको मार्केट के बारे में कुछ नहीं आता है ! वह एडवाइजरी कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं ! वह एडवाइजरी कंपनियां अपने आप को कुछ इतना अच्छा बताती है कि हमारी रिजल्ट सबसे अच्छी है आपको मार्केट का नॉलेज नहीं है वह एक बार हमारे साथ काम करके देखिए ऐसे कर इन्वेस्टर्स से अपनी सर्विस खरीदने के लिए करती है ! तथा उस कंपनी के साथ काम करने को तैयार हो जाते हैं तथा तब से कि उनका लॉस का सिलसिला शुरू हो जाता है ! क्यों मैं ऐसा क्यों उससे रहा हूं तुझे मुझे पता है मैंने काफी लोगों को दिखाए साथी मैंने एक मैंने एडवाइस-जेरी कंपनी में काम भी किया है इसलिए मुझे उसके अंदर के माहौल में मैं काफी जानकारी रखता हूं !

क्यों नहीं जुड़े एडवाइजरी कंपनी से
  1. सबसे पहला और बड़ा कारण व्यक्ति मार्केट के बारे में कुछ भी नहीं सिखाता है तथा भविष्य में मार्किट को छोड़ने की सोच लेता है !
  2. कभी भी किसी भी कंपनी का फ्री ट्रायल नहीं लेना चाहिए कि ऐसा करने से उसकी आदत पड़ जाती है तथा उनका फ्री ट्रायल हमें नुकसान भी दे सकता है !
  3. कुछ लोग तो कम से कम का रजिस्ट्रेशन करवाने को कहते हैं और उसके बाद जब रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं ! तो उन लोगो से और अधिक पैसा मांगने की स्पीच मरते हैं !
  4. यहां सबसे बड़ा कारण क्योंकि इनवेस्टर अपना सबसे ज्यादा इंवेस्टमेंट किसी कंपनी की सर्विस को खरीदने मे लगा देता है ! तथा नुकसान होने पर मार्केट के बाहर हो जाते हैं

Share:
Read More
, ,

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में लगाएं पैसा, बचत खाते से डबल मिलेगा रिटर्न

Share:
Read More
, , , , , ,

LIC से जानें कमाई का सीक्रेट फॉर्मूला, कर देती है करोड़ों का खेल




नई दिल्‍ली:-  लोग शेयर बाजार से मोटी कमाई करने के लिए परेशान रहते हैं, लेकिन LIC से सीखा जा सकता है कि लगातार कैसे करोड़ों की कमाई करती है। इसका सबसे ताजा उदाहरण है TCS में निवेश। LIC ने इस कंपनी में लगातार अपना निवेश बढ़ाया और उसे अपने करीब 8 हजार करोड़ रुपए के निवेश पर 45 फीसदी तक रिटर्न मिल रहा है। TCS अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जिसमें निवेश पर LIC को ऐसा बड़ा फायदा हो रहा है। LIC ने कई ऐसे निवेश कर रखें जिससे हर साल हजारों करोड़ रुपए का फायदा शेयर बाजार से होता है।


जानें TCS में निवेश का गणित
पिछले कुछ सालों से शेयर बाजार के जानकार IT सेक्‍टर को लेकर पॉजिटिव नहीं थे। लेकिन उस दौर में भी TCS को लेकर LIC पॉजिटिव थी। इसी के चलते मार्च 15 से लेकर दिसंबर 17 तक LIC ने TCS में अपनी होल्डिंग लगातार बढ़ाई। इस वक्‍त LIC की TCS करीब 4.2 फीसदी हिस्‍सेदारी है। LIC ने TCS के यह शेयर औसतन प्रति शेयर करीब 2400 रुपए में खरीद रखें हैं। मंगलवार को TCS का शेयर 3386 रुपए पर बंद हुआ था। इस प्रकार LIC को अपने इस निवेश से करीब 45 फीसदी का फायदा हो रहा है।


ऐसे कमा रही है हर साल हजारों करोड़ रुपए
LIC शेयर बाजार की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी है। इस वक्‍त इसका निवेश करीब 5 लाख करोड़ रुपए का है। जानकरों का मानना है कि बीते वित्‍तीय साल में LIC को शेयर बाजार से करीब 25 हजार करोड़ रुपए का ट्रेडिंग प्रॉफिट रहा है। हालांकि इसका पूरा डाटा मई तक ही जारी होगा। LIC को वित्‍तीय 2016-17 में इस तरह का 19 हजार करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। यह प्रॉफिट 2015-16 के दौरान 11 हजार करोड़ रुपए था।

बीते वर्ष में किया 80 हजार करोड़ रुपए का सीधा निवेश
LIC ने वित्‍तीय वर्ष 2017-18 के दौरान शेयर बाजार में करीब 80 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है। इसके अलावा IPO और सरकारी विनिवेश का निवेश शामिल नहीं है, जो अनुमानता 50 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा है।


यूलिप प्‍लान वालों को मिलेगा इसका फायदा
LIC के पास ढेर सारे ULIP प्‍लान हैं, जिनके निवेशकों को अच्‍छा बोनस और डिविडेंड मिल सकेगा। शेयर बाजार से प्रॉफिट बढ़ने का सबसे पहला फायदा ULIP प्‍लान वालों को मिलता है। इसके अलावा LIC के पास शेयर बाजार में निवेश के लिए और ज्‍यादा पैसा भी हाथ में रहेगा, जिससे स्‍टॉक मार्केट की लिक्विडिटी भी अच्‍छी रहेगी। वैसे भी एलआईसी को बीते साल में न्‍यू प्रीमियम के रूप में 45 हजार करोड़ रुपए का प्रीमियम मिला है। इससे भी LIC की स्‍टॉक मार्केट में निवेश की क्षमता बढ़ेगी।

सही कंपनी और लम्‍बे समय का निवेश
अंश फायनेंशियल एंड इन्‍वेस्‍टमेंट के डायरेक्‍टर दिलीप कुमार गुप्‍ता के अनुसार बड़ी कंपनियां जब भी निवेश का फैसला करती हैं तो पहले अच्‍छी कंपनी चुनती हैं और फिर लम्‍बे समय के लिए निवेश करती हैं। उनके अनुसार अच्‍छी कंपनी का मतलब है कि उसके बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जानकारी सबसे सामने हो, अच्‍छा मैनेजमेंट हो और रिटर्न देने का ट्रेक रिकॉर्ड हो। LIC के पोर्टफोलियो में ढेरों कंपनियां हैं उनमें में कुछ हैं ITC, ONGC, NHPC, NTPC, SBI, ICICI Bank, Coal India, SAIL और NMDC जैसी कंपनियों में निवेश कर रखा है। LIC अक्‍सर कंपनियों में थोड़ा थोड़ा करके निवेश करती है और बाद में इसी तरह बेचती भी है। इस बात को TCS के निवेश से अच्‍छी तरह से समझा जा सकता है। LIC ने इसमें धीरे धीरे निवेश बढ़ाया और उसका प्रति शेयर निवेश 2400 रुपए के आसपास रहा, जबकि शेयर की कीमत इस वक्‍त करीब 3386 रुपए प्रति शेयर है। ऐसे ही निवेश LIC को बाद में मोटा मुनाफा कराते हैं।

Share:
Read More
, , , , , , ,

Bhartiya Businessman Ratan Tata

TCS भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी TATA की कंपनी ने तोड़ा रिकॉर्ड

















Mpney bhaskar | अंतिम अपडेट : 23 अप्रैल, 2018, 04:01 P

M
1 of 2
भारत की Tata कंपनी के  बारे में आपको 
    यहां  जानकर आश्चर्य होगा कि,
     वह इंग्लैंड की जो भी कंपनी निलाम होती है उसे
     खरीद लेते हैं

+1









नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने नया इतिहास रच दिया है।
 सोमवार के कारोबार के दौरान मार्केट कैप के लिहाज से 100 अरब डॉलर का अंकड़ा पार करने
  वाली देश की पहली कंपनी बन गई।
  हाल में आए जनवरी-मार्च क्‍वार्टर के नतीजे में कंपनी को अच्छा मुनाफा हुआ है।
  इसके चलते शेयरों में तेजी बनी है। शुक्रवार को ही कंपनी का मार्केट कैप 99.1 अरब डॉलर पहुंच गया था।
  यह तेजी सोमवार को भी जारी रही और 09:49 पर जैसे ही कंपनी की वैल्‍यू रुपए के
  लिहाज से 6,62,726.36 के लेवल पर पहुंची, उसने इतिहास रच दिया और इसी के साथ ही वह डॉलर
  के लिहाज से 100 अरब डॉलर की मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बन गई। 
शेयर में तेजी से मिला फायदा
 टीसीएस के नतीजों के बाद से ही कंपनी के शेयर में तेजी बनी हुई है।
 सोमवार को कंपनी का शेयर 3429 रुपए के भाव पर खुला। वहीं, कारोबार के दौरान शेयर 3557 रुपए 
 के भाव पर पहुंच गया। 
 यह स्तर छूते ही टीसीएस का मार्केट कैप बढ़कर 6,81,832 रुपए हो गया। हालांकि बाद में शेयर में गिरावट देखी 
 गई और बीएसएसी पर ये 3502 के भाव पर है। 
 गुरूवार को कंपनी का मार्केट कैप 653276 रुपए पर बंद हुआ था।
 शुक्रवार को शेयर 3406 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।

हमें इसका इंतजार था 
100 करोड़ डॉलर की कंपनी बनने के बाद टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने खुशी जताई है।
चंद्रशेखरन के मुताबिक, यह ऐतिहासिक पल है, हमें इस लमहे का लंबे समय से इंतजार था ।
हमारा मानना है कि टेक्‍नोलॉजी के स्‍पेस में टीसीएस के लिए हमेशा से बड़े मौके हैं।
TCS आने वाले समय  में भी बेहतरीन कंपनी बनी रहेगी। 


6904 करोड़ का हुआ मुनाफा
 फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में मुनाफा 5.71 फीसदी बढ़ा।
  इस दौरान कंपनी को 6904 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।
  बकि पिछली तिमाही में कंपनी को 6531 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
  वहीं, सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 4.5 फीसदी बढ़ा है।
  फाइनेंशियल ईयर 2017 की चौथी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 6604 करोड़ रुपए रहा था।


मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-5 कंपनियां 
कंपनीमार्केट कैप (रुपए)
टीसीएस6.81 लाख करोड़
रिलायंस (RIL) 5.92 लाख करोड़
एचडीएफसी बैंक5.04 लाख करोड़
आईटीसी3.36 लाख करोड़
इंफोसिस2.57 लाख करोड़ 


आय 3.78% बढ़कर 32075 करोड़ रु
फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में टीसीएस की आय 3.78 फीसदी बढ़कर 32075 करोड़ रुपए रही है।
तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 30,904 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, सालाना आधार पर
कंपनी की आय 8.2 फीसदी बढ़ गई है।
फाइनेंशियल ईयर 2017 की चौथी तिमाही में टीसीएस की आय 29642 करोड़ रुपए रही थी।
कंपनी का पूरे साल का रेवेन्यू 4.35 फीसदी ग्रोथ के साथ 123104 करोड़ रुपए रहा है।
वहीं, पूरे साल में नेट प्रॉफिट 1.8 फीसदी ग्रोथ के साथ 25826 करोड़ रुपए रहा है। 

1:1 के रेश्‍यो में बोनस शेयर
- टीसीएस ने 29 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है।
- टीसीएस ने शेयर धारकों को 1:1 के रेश्‍यो में बोनस शेयर देने का एलान किया है।
- चौथी तिमाही में टीसीएस का एबिटडा मार्जिन 25.4 फीसदी रहा है।
- कंपनी का डॉलर रेवेन्यू 3.86 फीसदी कम होकर 497.2 करोड़ रुपए रहा। 

बेहतर रही है ग्रोथ 
कंपनी का कहना है कि 3 वर्टिकल में ग्रोथ डबल डिजिट में रही है। एनर्जी व यूटिलिटीज में 33.7 फीसदी का अपसाइड रहा है, वहीं ट्रैवल में 25.4 फीसदी और लाइफ साइंस एंड हेल्थकेयर में 12.6 फीसदी की ग्रोथ रही। वहीं, 6 वर्टिकल में कंपनी के औसत से ज्यादा ग्रोथ र
Share:
Read More