- ये 7 आदतें आपको कभी नहीं बनने देंगी अमीर, बच कर रहें इनसे
moneybhaskar | May 02, 2018 11:09 AM IST
नई दिल्ली. सेल्फ मेड करोड़पति स्टीव सीबोल्ड ने एक बार
कहा था कि हर व्यक्ति को पैसा कमाने और अमीर बनने का मौका मिलता है।
इसके बावजूद कुछ लोग अमीर नहीं बन पाते। इस पर स्टीव ने कहा को लोगों की
कुुुछ आदतें उन्हें अमीर बनने से रोकती हैं। अगर यह आदतें आप में हैं तो
यह अमीर बनने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है। आगे हम बता रहे हैं उन 7
आदतों के बारे में जिनके चलते कुछ लोग अमीर नहीं बन पाते।
आप सेविंग पर बहुत जोर देते हैं, कमाई पर नहीं
यह सही है कि पैसा बढ़ाने के लिए सेविंग बेहद जरूरी है। लेकिन जब
आप सिर्फ सेविंग पर फोकस करते हैं और कमाई को बढ़ाने के बारे में नहीं
सोचते तो दिक्कत शुरू होती है। वहीं अमीर व्यक्ति कमाई बढ़ाने पर
ज्यादा फोकस करता है। सीबोल्ड ने बताया कि सेविंग स्ट्रैटजी के बारे
में ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए। वहीं, अगर आप अमीर व्यक्ति की तरह
सोचना शुरू करते हैं तो आप पैसे खत्म होने की चिंता बंद कर पैसा कैसे
बढ़ाना है, इस पर फोकस करेंगे।
आपने अभी तक इन्वेस्ट करना शुरू नहीं किया
ज्यादा पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका इन्वेस्ट करना है। जितना
जल्दी आप इन्वेस्ट करना शुरू करते हैं उतना ही आपके लिए बेहतर होगा।
रमित सेठी ने न्यू यार्क टाइम्स बेस्टसेलर किताब ‘I Will Teach You to
Be Rich’ में लिखा है कि करोड़पति अपनी घरेलू इनकम का औसतन 20 फीसदी हर
साल इन्वेस्ट करते हैं। इससे उनका इन्वेस्टमेंट और सेविंग दोनों बढ़ते
हैं।
एक निश्चित पेमेंट पर निर्भर रहना
आमतौर पर लोग टाइम के हिसाब से पैसा कमाने का विकल्प चुनते हैं
जबकि अमीर व्यक्ति परिणामों के आधार पर पैसा कमाने के विकल्प को
चुनता है और यह मूल रूप से सेल्फ इम्पलॉयड रहता है। सीबोल्ड ने कहा कि
ऐसा नहीं है कि ये लोग वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर नहीं होते लेकिन यह अमीर
होने का सुरक्षित तरीका है। अमीर बनने का सबसे फास्ट तरीका सेल्फ
इम्पलॉयमेंट है।
आप अपना नहीं, दूसरे का सपना जी रहे हैं
अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको वही करना चाहिए जिसे आप सच में
करना चाहते हैं। सेल्फ मेड करोड़पतियों पर पांच साल तक रिसर्च करने के
बाद थॉमस सी. कार्ले ने कहा कि कई लोग दूसरों के सपनों का पीछा करने की
गलती करते हैं। उन्होंने लिखा कि जब आप दूसरों के सपनों को जीना शुरू
करते हैं तो आप अपनी चुने गए प्रोफेशनल से खुश नहीं रहते।
आप चुनौती से भागते हैं
अपने खर्च पहले और बाद में बचत
अगर आप अमीर होना चाहते हैं तो पहले खुद पर खर्च करें। सेल्फ-मेड
करोड़पति डेविड बैच ने लिखा है कि आमतौर पर लोग प्रत्येक डॉलर की कमाई
पर पहले मकान मालिक, क्रेडिट कार्ड कंपनी, टेलीफोन कंपनी, सरकार आदि को
पैसे देते हैं। खर्च करने और बचे हुए पैसे को बचाने की जगह अपने सेविंग
करें। आपको अपनी इनकम का कम से कम 10 फीसदी सेविंग के लिए रखना चाहिए।
यह सोचना कि आप अमीर नहीं हो सकते
सीबोल्ड कहते हैंं कि आमतौर पर लोगों यह मानते हैं कि अमीर
व्यक्ति केवल किस्मत वाले ही बन सकते हैं। सच यह है कि कैपिटलिस्ट
देशों में प्रत्येक व्यक्ति के पास अमीर बनने का अधिकार है अगर आप
बनना चाहते हैं। खुद से पूछना शुरू करें कि मैं क्यों नहीं?