इसे कहते हैं बिजनेसमैन की सोच
एक गांव था तथा उस गांव में पानी को लेकिन बड़ी बड़ी समस्या थी तथा गांव की महिलाओं को गांव के बाहर बने नदी से पानी लाने में काफी समस्या आती थी तथा उनका काफी समय में निकल जाता था !वहां पर बैठे कुछ फालतू नौजवानों मैं से एक को आईडिया उसने बोला हे चलो अपन ऐसा करते हैं कि गांव पानी के काफी समस्या हे तथा हम लोग 25 पैसे मैं एक गाढ़ा बार बार करने आएंगे25 पैसा में एक घडा भर कर और उसे गांव में बेचे ...उनका business बहुत चलातथा वे प्रतिदिन ऐसा ही करतेऐसा करते करते लेकिन उसके मन में ख्याल आया कि आज तो मैं......काफी स्वस्थ हू काफी अच्छा हूंपरंतु जब मेरी तबीयत खराब हो गई...या फिर मैं बूढ़ा हो गया तो मेरे परिवार का क्या होगा..... तथा इसे बात के चलते परेशान था तथा एक गांव में सुराही देखी.....क्योंकि उसने वह पहले वाली भेजी थी तो उसने सोचा कि यहां इतनी बड़ी है तो इसे और बड़ा भी किया जा सकता है......तथा उसने यहां बात अपने मित्र को बताए तो उसने बोला तो पागल को नहीं हो गया मिट्टी की ऐसी इसे बनाएंगे तो छुट्टी नहीं जाएगी तो......तथा उसके पास लाख वजा थी उसे नए बनाने कि, परंतु उसके पास एक वजा थी कि मुझे वहां बनाना है तो!तथा उसने वह बनाया और जो घड़ा दूसरे 25 पैसा में भरते थे...उसे वहां 15 पैसों में बढ़ने लगा तथा वहां सस्ता भर रहा था तो सभी गांववासी उससे ही पानी लेने लगे.....तथा दूसरे गांव के लोगों ने भी उसे कहा कि तुम हमारे गांव में भी ऐसा एक यंत्र लगाओतथा वह देखते ही देखते उस गांव का नहीं उसका जिले का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया
तो देखा दोस्तों बिजनेसमैन किस तरह से सोचते हैं वह यह नहीं देखते इस काम में क्या परेशानी आई है वाह यार देखते हैं कि मुझे यह करना है तो करना है अगर आपके पास Idea है और पैसा नहीं है तू उस Idea को कुछ दिन साइड में रखें और जॉब कीजिए पैसा कमाए और फिर स्टार्ट कीजिए
Sandeep Patra YouTube channel
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें