Latest News in Hindi, Business news ,share market,motivational story or apko best news share market

आज आयुर्वेदिक सरकारी डॉक्टर नहीं पाये गए हॉस्पिटल में न्यूज

आज आयुर्वेदिक  सरकारी डॉक्टर  नहीं पाये गए हॉस्पिटल में

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि डॉक्टर बस यहां आकर रजिस्टर पर एंट्री कर देते हैं तथा उसके बाद चले जाते हैं तथा मरीजों का इलाज भी ठीक से नहीं करते जिसके कारण हमें वहां से इलाज के बिना ही निकलना पड़ता है तथा इसी कारण से लोग वहां पर जाने से भी कतराते हैं !

अधिकारियों के हवाले से खबर आई कि हमें काफी दिनों से  कुछ लोगों की complaint भी आई थी तथा हम काफी दिनों से इन चीजों पर नजर रख रहे थे !

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने शुक्रवार को 10 बजे पैडापुर व 10:45 पर भरपुरा अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां कई खामियां पाई गइ। यहां पर गंदा और फटा हुआ बेड मिलने पर जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सक मनोज ¨सह को फटकार लगाइ व जल्द ही बेड बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में आए बीमार बच्चे व अन्य लोगों से भी दवाओं व सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। भरपूरा अस्पताल में दवाइयों का रख-रखाव ठीक नहीं पाया गया। जिस पर अस्पताल को एक सप्ताह में सब सुधार करने को कहा गया। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी ने नेवढि़यां, नगर, लाइन का पोखरा, लोहदी व ¨वध्याचल अस्पताल का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी राजित राम प्रजापति ने ग्राम विरौरा का निरीक्षण किया और वहां डॉक्टर नदारद मिले। उप जिलाधिकारी सदर अर¨वद कुमार चौहान ने भैंसा, तिवारीपुर, जमुआं बाजार का निरीक्षण किया जहां सभी डॉक्टर उपस्थित मिले। 
उपजिलाधिकारी चुनार ने जमालपुर, रामपुर, भाइपुरकलां व भुइली का निरीक्षण किया जहां भुइली के डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। उप जिलाधिकारी लालगंज ने ड्रामलगंज व बरौंधा का निरीक्षण किया जहां सब ठीक पाया गया। वहीं उप जिलाधिकारी मड़िहान ने पथरौर अस्पताल का निरीक्षण किया जहां अस्पताल ही बंद पाया गया। 


Share:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें