Latest News in Hindi, Business news ,share market,motivational story or apko best news share market

जाट आरक्षण की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi

 हरियाणा में जाट आरक्षण

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में जाट महासभा को देखते हुए आंदोलन की सुगबुगाहट एक बार फिर से तेज हो गई है. रोहतक के जसिया में जाट आरक्षण को लेकर जाट महासम्मेलन बुलाया गया है. जाट नेता यशपाल मलिक ने ही जसिया में शनिवार को जाट समुदाय के लोगों को जुटने का आह्वान किया था. जाट महासभा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इतना ही नहीं, शहर के प्रमुख स्थानों पर भी नाकाबंदी की गई है. 

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की तरफ जसिया में होने वाले जाट महासम्मेलन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। धारा 144 लागू करते हुए जिले को तीन जोन में बांटकर डीएसपी डॉ. रविंद्र, डीएसपी रोहताश और डीएसपी रमेश कुमार को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शहर के चारों तरफ 20 नाके लगाए गए हैं और 42 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।  इस दौरान शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने पुलिस के जवानों को किसी भी विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, महासम्मेलन के आयोजकों का दावा है कि इस दौरान आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
Share:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें