बताया जा रहा है कि आजमगढ़ के सभी स्कूल, कॉलेजों के प्रिंसिपल 14 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने जाएंगे. इसलिए उस दिन जिले के सारे स्कूल डीएम ने बंद करा दिए हैं. आजमगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक सर्कुलर जारी कर सभी स्कूल और कॉलेजों से इसे लागू करवाने का आदेश दिया है. पीएम मोदी 14 तारीख को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा भी करेंगे.
Latest news from modi |
पीएम मोदी के लिए आजमगढ़ का दौरा काफी अहम है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लिए आजमगढ़ एक काले धब्बे की तरह है. क्योंकि भले ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी में धुआंधार जीत दर्ज की हो, मगर बीजेपी मुलायम सिंह के गढ़ को भेद पाने में नाकाम रही. बीजेपी ने अधिकतर जगह से सपा को हराया, मगर आजमगढ़ में मुलायम सिंह ने अपने कीले को बचाए रखा और बीजेपी को यहां हार की मुंह देखनी पड़ी. 2017 में विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को यहां प्रत्याशित जीत नहीं मिली. आजमगढ़ की दस विधानसभा सीटों पर बीजेपी को महज एक सीट पर ही जीत नसीब हुई. अखिलेश और मायावती के साथ ने बीजेपी को यहां बाजी मारने से रोक दिया. अब पीएम मोदी की नजर यूपी के इसी कीले को ध्वस्त करने की है, जहां सपा काफी समय से काबिज है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें