महाराष्ट्र में उग्र हुआ किसानों का आंदोलन
Maharashtra Kisan |
दूध के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र के किसानों ने सोमवार को आंदोलन शुरू कर दिया है। इसके चलते आज मुंबई समेत कई शहरों में दूध की कमी हो सकती है।
आंदोलन के चलते पुलिस के पहरे में टैंकरों को अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दूध की बेहद किल्लत हो सकती है। सोमवार को पुणे में प्रदर्शन कर रहे स्वाभिमानी शेतकरी (किसान) संगठन के नेताओं ने पुणे-बंगलूरू राजमार्ग पर टैंकर तोड़कर दूध सड़कों पर उड़ेल दिया। इससे बारिश के मौसम में जलभराव को लेकर सवालों में घिरी फडणवीस सरकार की मुसीबतें और बढ़ गई हैं।
आंदोलन करने वाले किसानों का कहना है कि सरकार ने उनसे वादा किया था कि गाय के दूध का उन्हें 27 रुपए लीटर के हिसाब से भुगतान होगा. लेकिन किसानों को सिर्फ 17 से 20 रुपए लीटर ही मिल रहे हैं. ऐसे में किसान राज्य व्यापी हड़ताल पर उतर आए हैं.
नासिक आंदोलन कर रहे स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। वहीं, कभी राजू शेट्टी के सहयोगी रहे सूबे के कृषि राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत ने आंदोलन की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि हमें पता है, दूध में कितना पानी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें