अब मिलेगी दोगुना पेंशन
#नवभारतट NBT से, Updated May 3, 2018, 07:10 PM IST
New Delhi :- भारत सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश को दोगुना करने का फैसला किया है। यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन योजना है जिसके तहत सरकार 15 लाख की राशि पर 10,000 रुपये की मासिक पेंशन देगी। इसके अलावा 8 फीसदी की निश्चित सालाना वापसी शामिल है।
बजट के बाद यह फैसला मिडल क्लास के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा फाइनैंशल इन्क्लूजन स्कीम में निवेश की समय सीमा 4 मई से बढ़ाकर मार्च 2020 कर दी गई है। इसमें मूलधन की वापसी 10 साल बाद होगी। यह योजना LICइंडिया के माध्यम से चलाई जाती है और अब तक 2.2 लाख वरिष्ठ नागरिक इसका फायदा उठा चुके हैं।
पहले से चल रही एक योजना, 'वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना-2014' से 3.1 लाख लोग जुड़े हैं। इस योजना का लक्ष्य कम ब्याज दरों से लोगों को मुक्ति दिलाने के साथ 10 साल तक हर साल 8 फीसदी के रिटर्न की गैरंटी देना है। इसमें मासिक, तिमाही या छमाही का विकल्प भी चुना जा सकता है।
अभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों को 10 साल के निवेश पर ज्यादा से ज्यादा 7.5 प्रतिशत ब्याज देता है। वित्तीय जानकारों का कहना है कि इस योजना में निश्चित वापसी की वार्षिक राशि प्लस पॉइंट है। फाइनैंशल प्लानर सूर्य भाटिया ने बताया, 'यह बुरा निवेश नहीं है। फिक्स डिपॉजिट के मुकाबले यह ज्यादा रिटर्न दे रहा है। लोअर टैक्स ब्रैकेट वाले लोगों के लिए यह ज्यादा लाभदायक है। '