बैंक लिए ग्राहक भगवान हैं पर लोन नही है
नई दिल्ली. बैंक के लिए ग्राहक भगवान हैं लेकिन कई बार बैंक अपने इस भगवान को भी लोन देने के लिए मना कर देते हैं. अगर आपके लोन का आवेदन भी कैंसिल हो गया है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए.
SBI News Latest news in Hindi |
किस वजह से लोन कैसिंल हुआ ?
अगर बैंक आपको लोन देने से इनकार कर देता है तो पता करें कि इसके पीछे क्या वजह थी. लोन खारिज किये जाने की वजह जानना बहुत जरूरी है
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन
कई बार छोटी छोटी वजहों से बैंक लोन देने से मना कर देते हैं. उदाहरण के तौर पर जैसे आपका एड्रेस वेरीफिकेशन अधूरा पड़ा रहता है. कई बार लोन कैंसिल करने के पीछे कई बार गंभीर कारण भी हो सकते हैं. मसलन खराब क्रेडिट रेटिंग की वजह से भी बैंक आपका लोन कैंसिल कर देते हैं .
दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI loan online) ने होली के मौके पर जहां एक और बुधवार को मियादी जमाओं पर ब्याज दरों में इजाफा कर लोगों को खुशखबरी दी, वहीं आज एमसीएलआर में इजाफे का ऐलान करके अपने होमलोन कस्टमर की पेशानी पर बल डाल दिए. होमलोन लेने की सोच रहे या फिर पहले से भी बैंक के होमलोन कस्टमर को अब ब्याज दरों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के चलते प्रति माह जाने वाली किश्त के तौर पर ज्यादा पैसा चुकाना होगा. एसबीआई द्वारा इस बढ़ोतरी से हर महीने की ईएमआई पर बड़ा असर पड़ेगा. यह पहली बार है जब बैंक ने एमसीएलआर लागू होने के बाद से इजाफा किया है.