Latest News in Hindi, Business news ,share market,motivational story or apko best news share market

share market लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
share market लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
,

Aaj Share market upar

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ बंद

NDTV इंडिया ©

निफ्टी में आईटी के कुछ शेयरों को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. 





मुंबई: देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को कर्नाटक चुनावों का असर पूरी तरह समाप्त दिखा. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बावजूद बाजार में रौनक रही. बाजार सुबह हरे निशान के साथ खुले थे और बंद भी हरे निशान के साथ हुए. सेंसेक्स 261 अंक ऊपर 34924 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 91 अंक ऊपर 10605 पर बंद हुआ. निफ्टी में आईटी के कुछ शेयरों को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. 

बता दें कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरतंर खरीदी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग और बिजली कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 187 अंक चढ़ा था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किम जोंग उन के साथ शिखर बैठक रद्द करने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. 

शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 187.14 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 34,850.25 अंक पर पहुंच गया था. गुरुवार सेंसेक्स 318.20 अंक चढ़ा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 48.70 अंक यानी 0.46 प्रतिशत बढ़कर 10,562.55 अंक पर पहुंच गया था. 

NDTV इंडिया  पर जाकर एक बार जरूर देखें
Share:
Read More
, ,

इस कारण इनवेस्टर को मार्किट में नुकसान हो जाता है

एडवाइजरी कंपनी में होने वाला घोटाला

दोस्तों कुछ नया इन्वेस्टर जिनको मार्केट के बारे में कुछ नहीं आता है ! वह एडवाइजरी कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं ! वह एडवाइजरी कंपनियां अपने आप को कुछ इतना अच्छा बताती है कि हमारी रिजल्ट सबसे अच्छी है आपको मार्केट का नॉलेज नहीं है वह एक बार हमारे साथ काम करके देखिए ऐसे कर इन्वेस्टर्स से अपनी सर्विस खरीदने के लिए करती है ! तथा उस कंपनी के साथ काम करने को तैयार हो जाते हैं तथा तब से कि उनका लॉस का सिलसिला शुरू हो जाता है ! क्यों मैं ऐसा क्यों उससे रहा हूं तुझे मुझे पता है मैंने काफी लोगों को दिखाए साथी मैंने एक मैंने एडवाइस-जेरी कंपनी में काम भी किया है इसलिए मुझे उसके अंदर के माहौल में मैं काफी जानकारी रखता हूं !

क्यों नहीं जुड़े एडवाइजरी कंपनी से
  1. सबसे पहला और बड़ा कारण व्यक्ति मार्केट के बारे में कुछ भी नहीं सिखाता है तथा भविष्य में मार्किट को छोड़ने की सोच लेता है !
  2. कभी भी किसी भी कंपनी का फ्री ट्रायल नहीं लेना चाहिए कि ऐसा करने से उसकी आदत पड़ जाती है तथा उनका फ्री ट्रायल हमें नुकसान भी दे सकता है !
  3. कुछ लोग तो कम से कम का रजिस्ट्रेशन करवाने को कहते हैं और उसके बाद जब रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं ! तो उन लोगो से और अधिक पैसा मांगने की स्पीच मरते हैं !
  4. यहां सबसे बड़ा कारण क्योंकि इनवेस्टर अपना सबसे ज्यादा इंवेस्टमेंट किसी कंपनी की सर्विस को खरीदने मे लगा देता है ! तथा नुकसान होने पर मार्केट के बाहर हो जाते हैं

Share:
Read More