Latest News in Hindi, Business news ,share market,motivational story or apko best news share market

रिलायंस Jio में जॉब

रिलायंस Jio में जॉब करने का मौका, कंपनी देने जा रही है 80,000 नौकरियां

नई दिल्ली अगर आप नई और बेहतर नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए गोल्डेन चांस है। यह मौका लेकर आई है मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो। जियो ने जहां देश में मोबाइल और डाटा की दुनिया में तहलका मचा दिया है, वहीं लगातार लोगों को रोजगार देने का काम भी किया है। अब इसी क्रम में रिलायंस जियो नए सिरे से 80 हजार लोगों को नई नौकरियां देने जा रहा है। यह नौकरियां अलग-अलग क्षेत्रों मसलन सेल्स, मार्केटिंग, कॉरपोरेट, कस्टमर सर्विस, आईटी, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में दी जाएंगी। ऐसे में आप भी अपनी योग्यता जांचकर इस मौके का लाभ उठा सकते हैं।


जॉब कटेगिरी 

रि‍लायंस जि‍यो की वेबसाइट पर फि‍लहाल जिन अलग-अलग कटेगिरी के बारे में बताया गया है, वे हैं......

- सेल्‍स एंड डि‍स्‍ट्रि‍ब्‍यूशन, इंजीनि‍यरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी
- कस्‍टमर सर्वि‍सेज, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, आईटी एंड सि‍स्‍टम
- सप्‍लाई चेन, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, कॉरपोरेट अफेयर्स
- एचआर एंड ट्रेनिंग, ऑपरेशंस, प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट
- अलायंस एंड बि‍जनेस डेवलपमेंट, कॉरपोरेट सर्वि‍स (एडमि‍न)
- प्रोक्‍योरमेंट एंड कॉन्‍टेक्‍ट


Share:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें