रिलायंस Jio में जॉब करने का मौका, कंपनी देने जा रही है 80,000 नौकरियां
moneybhaskar | April 26, 2018 07:42 PM IST
नई दिल्ली। अगर आप नई और बेहतर नौकरी की तलाश में हैं तो आपके
लिए गोल्डेन चांस है। यह मौका लेकर आई है मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी
रिलायंस जियो। जियो ने जहां देश में मोबाइल और डाटा की दुनिया में तहलका
मचा दिया है, वहीं लगातार लोगों को रोजगार देने का काम भी किया है। अब इसी
क्रम में रिलायंस जियो नए सिरे से 80 हजार लोगों को नई नौकरियां देने जा
रहा है। यह नौकरियां अलग-अलग क्षेत्रों मसलन सेल्स, मार्केटिंग, कॉरपोरेट,
कस्टमर सर्विस, आईटी, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में दी जाएंगी। ऐसे में आप
भी अपनी योग्यता जांचकर इस मौके का लाभ उठा सकते हैं।
जॉब कटेगिरी
रिलायंस जियो की वेबसाइट पर फिलहाल जिन अलग-अलग कटेगिरी के बारे में बताया गया है, वे हैं......
- सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
- कस्टमर सर्विसेज, इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी एंड सिस्टम
- सप्लाई चेन, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, कॉरपोरेट अफेयर्स
- एचआर एंड ट्रेनिंग, ऑपरेशंस, प्रोडक्ट मैनेजमेंट
- अलायंस एंड बिजनेस डेवलपमेंट, कॉरपोरेट सर्विस (एडमिन)
- प्रोक्योरमेंट एंड कॉन्टेक्ट
पहले जानें डिटेल
इसके लिए आपको रिलायंस जियो की वेबसाइट पर करियर के पेज पर जाना होगा।
इसका लिंक है-
https://careers.jio.com/frmJobCateg
इस पेज पर अलग-अलग जॉब के बारे में ब्यौरा दिया गया है। किसके लिए क्या योग्यता है, किस तरह की शर्तें हैं। इसके अलावा उस जॉब के बारे में पूरी डिटेल भी दी गई है।
कैसे करे सकते हैं आवेदन, ये हैं स्टेप :
- careers.jio.com पर जाएं।
- न्यू यूजर पर क्लिक करें या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
- खुद को रजिस्टर करें।
- आपको एसएमएस के जरिए मोबाइल पर कन्फर्मेशन आएगा।
- दोबारा करियर.जियो.कॉम पर लॉगइन करें।
- स्टूडेंट्स एंड ग्रेजूएट जॉब्स, जियोग्राफिकल जॉब्स, कॉरपोरेट जॉब्स और हॉट जॉब्स के लिए सर्च करें।
- आप शहर या अपनी डिग्री के हिसाब से भी सर्च कर सकते हैं।
इसके लिए आपको रिलायंस जियो की वेबसाइट पर करियर के पेज पर जाना होगा।
इसका लिंक है-
https://careers.jio.com/frmJobCateg
इस पेज पर अलग-अलग जॉब के बारे में ब्यौरा दिया गया है। किसके लिए क्या योग्यता है, किस तरह की शर्तें हैं। इसके अलावा उस जॉब के बारे में पूरी डिटेल भी दी गई है।
कैसे करे सकते हैं आवेदन, ये हैं स्टेप :
- careers.jio.com पर जाएं।
- न्यू यूजर पर क्लिक करें या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
- खुद को रजिस्टर करें।
- आपको एसएमएस के जरिए मोबाइल पर कन्फर्मेशन आएगा।
- दोबारा करियर.जियो.कॉम पर लॉगइन करें।
- स्टूडेंट्स एंड ग्रेजूएट जॉब्स, जियोग्राफिकल जॉब्स, कॉरपोरेट जॉब्स और हॉट जॉब्स के लिए सर्च करें।
- आप शहर या अपनी डिग्री के हिसाब से भी सर्च कर सकते हैं।
योग्यता
रिलायंस जियो मार्केटिंग सेल्स, कस्टमर सर्विस से लेकर आईटी, कॉरपोरेट जॉब्स में मौके देती है। ऐसे में इनके लिए योग्यता भी अलग-अलग है जो 12वीं पास, ग्रेजुएट से एमबीए और इंजीनियरिंग की हो सकती है। careers.jio.com पर जाने पर अलग-अलग कटेगिरी पर क्लिक करने पर इस बारे में पूरी डिअेल मिल जाएगी।
सैलरी
वेबसाइट पर सैलरी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी बेहतर सैलरी ऑफर कर रही हे। वहीं, जिसका अनुभव ज्यादा होगा, उसे फ्रेशर से ज्यादा उसी अनुपात में सैलरी मिलेगी।
रिलायंस जियो मार्केटिंग सेल्स, कस्टमर सर्विस से लेकर आईटी, कॉरपोरेट जॉब्स में मौके देती है। ऐसे में इनके लिए योग्यता भी अलग-अलग है जो 12वीं पास, ग्रेजुएट से एमबीए और इंजीनियरिंग की हो सकती है। careers.jio.com पर जाने पर अलग-अलग कटेगिरी पर क्लिक करने पर इस बारे में पूरी डिअेल मिल जाएगी।
सैलरी
वेबसाइट पर सैलरी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी बेहतर सैलरी ऑफर कर रही हे। वहीं, जिसका अनुभव ज्यादा होगा, उसे फ्रेशर से ज्यादा उसी अनुपात में सैलरी मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें