Latest News in Hindi, Business news ,share market,motivational story or apko best news share market

Reliance jio लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Reliance jio लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

क्या है Jio Giga Fiber

Jio Giga Fiber
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कंपनी की एजीएम में जहां जियो फाइबर ब्रॉडबैंड की सेवाएं आरंभ करने की घोषणा की, वहीं कंपनी ने यह भी ऐलान कर दिया कि कंपनी डीटीएच की सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी. कंपनी की इस घोषणा के साथ ही अंबानी ने सुनील भारती मित्तल की एयरटेल और कुमार मंगलम बिड़ला की आइडिया की मुसीबत बढ़ा दी है टेलिकॉम सर्विस सेक्टर में धमाल मचाने के बाद अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने डीटीएच (Jio Giga TV) और ब्रॉडबैंड सर्विसेस (Jio Giga Fibre)लॉन्च कर दीं. वहीं जियो का डीटीएच कई छोटी कंपनियों की कमर भी तोड़ सकता है.

बीते दिनों मुंबई में आयोजित एजीएम में Reliance Jio ने  काफी दिनों से चर्चा में रहे ब्रॉडबैंड सेवा को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे Jio GigaFiber नाम दिया है। कंपनी का दावा है कि Jio GigaFiber की स्पीड एक जीबीपीएस तक की होगी। वहीं, Jio GigaFiber और Jio GigaTv देश के 1100 शहरों में 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा। 

Jio Giga Fiber के नए सब्सक्राइबर्स को Jio Giga Tv और राउटर मिलेगा। वहीं, इसके सेटअप बॉक्स की मदद से लोग एचडी वॉयस और वीडियो कॉल्स भी कर सकेंगे। अगली स्लाइड में जानिए, Jio Giga Fiber से जुड़ी हर वो बात जो आपके लिए है बहुत जरूरी

क्या है Jio Giga Fiber
Jio Fiber कनेक्शन को शुरुआत में 4,500 रुपये के ब्याज-मुक्त सिक्यॉरिटी डिपॉजिट पर लिया जा सकेगा। यह रिफंडेबल एमाउंट होगा। जियो के एक अधिकारी ने बताया, कंपनी यूज़र के यहां राउटर इंस्टाल करेगी, जो टीवी के सेट-टॉप बॉक्स का भी काम करेगा। कहा जा रहा है कि जियो ने अभी तक पूरे देश में 3 लाख किलोमीटर का ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क तैयार कर लिया है।
हमने Jio Fiber को लेकर कंपनी से ज्यादा जानकारी की मांग की। जवाब मिलने पर हम यहां अपडेट करेंगे। बता दें कि तिमाही परिणामों के मुताबिक, Jio के यूज़र साल 2018 की पहली तिमाही तक 18 करोड़ हो चुके हैं। पिछले साल समान आंकड़ा 16 करोड़ के करीब था। कंपनी ने बताया कि नए साल की पहली तिमाही में ढाई करोड़ से ज्यादा नए यूज़र ने Jio पर भरोसा जताकर उसे अपनाया है।
Share:
Read More

रिलायंस Jio में जॉब

रिलायंस Jio में जॉब करने का मौका, कंपनी देने जा रही है 80,000 नौकरियां

नई दिल्ली अगर आप नई और बेहतर नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए गोल्डेन चांस है। यह मौका लेकर आई है मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो। जियो ने जहां देश में मोबाइल और डाटा की दुनिया में तहलका मचा दिया है, वहीं लगातार लोगों को रोजगार देने का काम भी किया है। अब इसी क्रम में रिलायंस जियो नए सिरे से 80 हजार लोगों को नई नौकरियां देने जा रहा है। यह नौकरियां अलग-अलग क्षेत्रों मसलन सेल्स, मार्केटिंग, कॉरपोरेट, कस्टमर सर्विस, आईटी, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में दी जाएंगी। ऐसे में आप भी अपनी योग्यता जांचकर इस मौके का लाभ उठा सकते हैं।


जॉब कटेगिरी 

रि‍लायंस जि‍यो की वेबसाइट पर फि‍लहाल जिन अलग-अलग कटेगिरी के बारे में बताया गया है, वे हैं......

- सेल्‍स एंड डि‍स्‍ट्रि‍ब्‍यूशन, इंजीनि‍यरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी
- कस्‍टमर सर्वि‍सेज, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, आईटी एंड सि‍स्‍टम
- सप्‍लाई चेन, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, कॉरपोरेट अफेयर्स
- एचआर एंड ट्रेनिंग, ऑपरेशंस, प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट
- अलायंस एंड बि‍जनेस डेवलपमेंट, कॉरपोरेट सर्वि‍स (एडमि‍न)
- प्रोक्‍योरमेंट एंड कॉन्‍टेक्‍ट


Share:
Read More