Latest News in Hindi, Business news ,share market,motivational story or apko best news share market

,

raamadev ne kah jarurat paidane par saath dage

रामदेव ने कह जरुरत पैडने पर साथ देंगे

खास बातें

  • अमित शाह आज बाबा रामदेव से मिलने पहुंचे
  • बाबा रामदेव के फार्म हाउस पर हुई मुलाक़ात
  • 'संपर्क फ़ॉर समर्थन' अभियान के तहत मुलाकात

Share:
Read More

Indian oil की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi...

Indian oli profit

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कार्पोरेशन (IOC) लगातार दूसरे साल सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली सरकारी कंपनी बनी है. उसने तेल एवं गैस का उत्पादन करने वाली ONGC को भी छोड़ दिया है. IOC के सबसे ज्यादा मुनाफे में रहने के बाद इस बात को लेकर सवाल उठने लगा है कि पेट्रोल, डीजल के चढ़ते दाम के बीच कंपनी को ईंधन सस्ते में बेचने के लिये सब्सिडी क्यों दी जानी चाहिये. 

नई दिल्ली: बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स सूचकांक हेवीवेट ओएनजीसी (3.1 9 फीसदी) में मजबूत लाभ से उत्साहित, 12:0524 के आसपास 14,424 पर 1.13 फीसदी की तेजी से कारोबार कर रहा था।

ओएनजीसी ने बुधवार को उच्च कच्चे दामों और कम वैधानिक लेवी पर चौथी तिमाही के लिए 36 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।

मार्च में तीन महीने में लाभ 5, 9 15 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन से राजस्व 10 प्रतिशत बढ़कर 23, 9 6 9 करोड़ रुपये हो गया।

गेल (भारत) (1.85 प्रतिशत ऊपर), ऑयल इंडिया (1.08 फीसदी), पेट्रोनेट एलएनजी (0.82 फीसदी ऊपर) और बीपीसीएल (0.7 9 फीसदी ऊपर) 1 फीसदी तक पहुंच गया।

एचपीसीएल (0.58 फीसदी ऊपर), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (0.52 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.40 फीसदी) और कैस्ट्रॉल इंडिया (0.20 फीसदी ऊपर) भी लाभान्वित थे। .......©



Share:
Read More

share market me loss


मुंबई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 95.12 अंकों की गिरावट के साथ 35,227.26 पर और निफ्टी 39.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,696.20 पर बंद हुआ. 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.6 अंकों की तेजी के साथ 35,373.98 पर खुला और 95.12 अंकों या 0.27 फीसदी गिरावट के साथ 35,227.26 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,438.22 के ऊपरी और 35,177.35 के निचले स्तर को छुआ. 
Share:
Read More

जाट आरक्षण की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi

 हरियाणा में जाट आरक्षण

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में जाट महासभा को देखते हुए आंदोलन की सुगबुगाहट एक बार फिर से तेज हो गई है. रोहतक के जसिया में जाट आरक्षण को लेकर जाट महासम्मेलन बुलाया गया है. जाट नेता यशपाल मलिक ने ही जसिया में शनिवार को जाट समुदाय के लोगों को जुटने का आह्वान किया था. जाट महासभा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इतना ही नहीं, शहर के प्रमुख स्थानों पर भी नाकाबंदी की गई है. 

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की तरफ जसिया में होने वाले जाट महासम्मेलन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। धारा 144 लागू करते हुए जिले को तीन जोन में बांटकर डीएसपी डॉ. रविंद्र, डीएसपी रोहताश और डीएसपी रमेश कुमार को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शहर के चारों तरफ 20 नाके लगाए गए हैं और 42 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।  इस दौरान शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने पुलिस के जवानों को किसी भी विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, महासम्मेलन के आयोजकों का दावा है कि इस दौरान आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
Share:
Read More
,

Patanjali officially launch SIM

पतंजलि ने लॉन्च की अपनी खुद की SIM

Patanjali Sim 

जिस तरह लोगों  पतंजलि कि पतंजलि के बारे में बोलते पतंजलि की सिम आएगी पतंजलि ने कर दी सिम लांच  हां पतंजलि ने लॉन्च कर दी खुद की SIM पतंजलि ने BSNL के साथ मिलकर करी अपने सिम लांच

 परंतु ऑफिशियल नहीं हुई लांच [ lanch ]
 1. केवल और केवल पतंजलि क्यों कर्मचारियों के लिए ही  अभी लांच की गई है SIM.........

2. 144 रुपए का रिचार्ज के बाद सामने आई है....
3. परंतु यह नहीं पता कि वाह रिचार्ज 4G है 3G है या 2G है
Share:
Read More
,

petrol deejal mane dhiyan se kare investment

पेट्रोल-डीजल से 5 सालों में 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए

पेट्रोल 85 और डीज़ल 75 रुपये के पार चला गया, अब उद्योग जगत

 भी पेट्रोल पदार्थों पर जीएसटी लगाने की मांग कर रहा

शेयर मार्केट में होने वाला है बवाल
Share:
Read More
,

SBI news

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों को जल्द मिल सकती है यह दोहरी खुशखबरी...

एसबीआई में मौजूदा समय में मेट्रो और शहरी इलाकों में बचत खातों के लिए एमएबी 3,000 रुपये है जिसके ना रखने पर जुर्माना 30 से 50 रुपये और कर अलग से है.


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों को जल्द मिल सकती है यह दोहरी खुशखबरी...(प्रतीकात्मक फोटो)
Share:
Read More
,

Aaj Share market upar

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ बंद

NDTV इंडिया ©

निफ्टी में आईटी के कुछ शेयरों को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. 





मुंबई: देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को कर्नाटक चुनावों का असर पूरी तरह समाप्त दिखा. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बावजूद बाजार में रौनक रही. बाजार सुबह हरे निशान के साथ खुले थे और बंद भी हरे निशान के साथ हुए. सेंसेक्स 261 अंक ऊपर 34924 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 91 अंक ऊपर 10605 पर बंद हुआ. निफ्टी में आईटी के कुछ शेयरों को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. 

बता दें कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरतंर खरीदी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग और बिजली कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 187 अंक चढ़ा था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किम जोंग उन के साथ शिखर बैठक रद्द करने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. 

शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 187.14 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 34,850.25 अंक पर पहुंच गया था. गुरुवार सेंसेक्स 318.20 अंक चढ़ा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 48.70 अंक यानी 0.46 प्रतिशत बढ़कर 10,562.55 अंक पर पहुंच गया था. 

NDTV इंडिया  पर जाकर एक बार जरूर देखें
Share:
Read More

Action पर आया अपडेट

Google Adsense पर नया-नया  update


Action पर यही अप्रूवल आया है जिसके तहत जिस तरह आपके घर पर एक अप्रूवल  पिन कोड आता वेरिफिकेशन के लिए ठीक उसी तरह Google एक बार वह वेरिफिकेशन कोड को भेजेगा !

आखिरकार Google को ऐसा क्यों करना पड़ा
Google एक्शन के आजकल कई अकाउंट बन गए थे तथा इन्हें काफी लोगों को  बेचा भी जा रहा था
तथा इसी को बंद करने के लिए Google ने एक बार फिर से  वेरिफिकेशन पिन कोड को भेजेगा !

 what is Adsense

जिसका नाम TV पर एक लगाने के लिए कोई एजेंसी रहती हैं उसी तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube वेबसाइट इन सभी ऑनलाइन चीजों पर लगाने के लिए Google का Google एक्शन होता है तथा एक्शन का मुख्य कार्य अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगवा कर तथा उसका उस का कुछ हिस्सा Google  लगता है और बाकी का जिसके wepsid YouTube पर ऐड लगाया है उसे दिया जाता है
Share:
Read More
,

गरीब लोग ऐसा सोचते हैं

गरीब होते नहीं गरीब एक सोच
Nikology-YouTube चैनल copiy द्वारा प्रसारित


 एक दिन एक गुरु और एक  उनके शिष्य घूमते-घूमते एक गांव में पहुंचे वहां पर उन्होंने देखा कि एक बहुत बड़ा खेत है तथा वह जमीन भी बहुत उपजाऊ है ! परंतु उसको  को देखकर ऐसा लगता था कि उसका मालिक उस पर ज्यादा देखभाल नहीं करता था !

तथा पास हीं एक छोटा सा घर था तथा घर में आवाज दि  वहां से है  4 जो लोग बाहर आए जिसमें से दो छोटे बच्चे थे  तथा  उस खेत का मालिक और उसकी पत्नी बाहर आई उसके फटे हुए कपड़ थे तथा वे बहुत ही गरीब नजर आ रहा थे !

कथा गुरु जी ने पूछा कि तुम्हारी जमीनी इतनी अच्छी हैं
उन्होंने पूछा कि फिर भी तुम खेती नहीं करते तो तुम्हारा रोजाना का गुजारा कैसे चलता है


तो उस पति ने कहा कि मेरे पास एक भैंस है तथा उसका दूध मार्केट में बेच देते हैं कुछ दूध घर में इस्तेमाल कर लेते हैं

तथा इसी तरह हमारा गुजारा चलता रहता है तथा वहां शाम हो गई और गुरुजी ने वहां अनुमति लेकर विश्राम करने को कहा

जब रात काफी हो गई थी तब गुरु जी ने अपने शिष्य से कहा कि तुम इस की भैंस को कहीं दूर जंगल में छुपा दो


शिष्य को यह सुनकर अचंभा हुआ और दुख भी हो परंतु गुरुजी की बात को मानकर वह भैंश को जंगल में छोड़ आया

 10 साल बाद जब वह एक बड़ा गुरु बना तो उसने अपने गलती को सुधारने के लिए वहीं पर गया

परंतु वह जाकर वाह हैरान हो गया उसने देखा कि वहां पर बड़े बड़े बगीचे है , तथा हुआ घर जो छोटा था वहां पर एक बहुत बड़ा घर बन गए

उसने सोचा कि वाह किसान वाह से जमीन छोड़ का चले गया होगा

उसने वहां पास में उसे किसान को काम करते हुए देखता हूं और सब पूछा हे कैसे हो

उसने बोला कि आप उस दिन चले गए थे और उसी दिन मेरे भैंस घूम  गई थी

और मेरे पास कमाई का कोई दूसरा साधन भी नहीं था इसलिए मैंने कुछ लकड़ियां घाट कर मार्किट में बेचने के बाद जो पैसा बचा उसे मैंने दो बेल खरीदा

तथा मैंने खेती करना चालू कर दिया तथा फलो और का भी बगीचा लगाना चालू कर दिया

फटा में देखते ही देखते इस शहर का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया

इसा ही हम सोचते हैं की हमें जो मिल रहा है हमारे लिए बहुत है ! इसी सोच के कारण हम और कैसा अधिक पैसा नहीं कमा पाते हैं ! अगर आपके पास आईडिया है और पैसा नहीं तो उस idea गो साइट में रखिए और JOB कर कर पैसा कमाया और फिर उस idea पर काम कीजिए

Share:
Read More
, ,

इस कारण इनवेस्टर को मार्किट में नुकसान हो जाता है

एडवाइजरी कंपनी में होने वाला घोटाला

दोस्तों कुछ नया इन्वेस्टर जिनको मार्केट के बारे में कुछ नहीं आता है ! वह एडवाइजरी कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं ! वह एडवाइजरी कंपनियां अपने आप को कुछ इतना अच्छा बताती है कि हमारी रिजल्ट सबसे अच्छी है आपको मार्केट का नॉलेज नहीं है वह एक बार हमारे साथ काम करके देखिए ऐसे कर इन्वेस्टर्स से अपनी सर्विस खरीदने के लिए करती है ! तथा उस कंपनी के साथ काम करने को तैयार हो जाते हैं तथा तब से कि उनका लॉस का सिलसिला शुरू हो जाता है ! क्यों मैं ऐसा क्यों उससे रहा हूं तुझे मुझे पता है मैंने काफी लोगों को दिखाए साथी मैंने एक मैंने एडवाइस-जेरी कंपनी में काम भी किया है इसलिए मुझे उसके अंदर के माहौल में मैं काफी जानकारी रखता हूं !

क्यों नहीं जुड़े एडवाइजरी कंपनी से
  1. सबसे पहला और बड़ा कारण व्यक्ति मार्केट के बारे में कुछ भी नहीं सिखाता है तथा भविष्य में मार्किट को छोड़ने की सोच लेता है !
  2. कभी भी किसी भी कंपनी का फ्री ट्रायल नहीं लेना चाहिए कि ऐसा करने से उसकी आदत पड़ जाती है तथा उनका फ्री ट्रायल हमें नुकसान भी दे सकता है !
  3. कुछ लोग तो कम से कम का रजिस्ट्रेशन करवाने को कहते हैं और उसके बाद जब रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं ! तो उन लोगो से और अधिक पैसा मांगने की स्पीच मरते हैं !
  4. यहां सबसे बड़ा कारण क्योंकि इनवेस्टर अपना सबसे ज्यादा इंवेस्टमेंट किसी कंपनी की सर्विस को खरीदने मे लगा देता है ! तथा नुकसान होने पर मार्केट के बाहर हो जाते हैं

Share:
Read More
, , ,

इसे कहते हैं बिजनेसमैन की सोच

इसे कहते हैं बिजनेसमैन की सोच


एक गांव था तथा उस गांव में पानी को लेकिन बड़ी बड़ी समस्या थी तथा गांव की महिलाओं को गांव के बाहर बने नदी से पानी लाने में काफी समस्या आती थी तथा उनका काफी समय में निकल जाता था !वहां पर बैठे कुछ फालतू नौजवानों मैं से एक को आईडिया उसने बोला हे चलो अपन ऐसा करते हैं कि गांव पानी के काफी समस्या हे तथा हम लोग 25 पैसे मैं एक गाढ़ा बार बार करने आएंगे25 पैसा में एक घडा भर कर और उसे गांव में बेचे ...उनका business बहुत चलातथा वे प्रतिदिन ऐसा ही करतेऐसा करते करते लेकिन उसके मन में ख्याल आया कि आज तो मैं......काफी स्वस्थ हू काफी अच्छा हूंपरंतु जब मेरी तबीयत खराब हो गई...या फिर मैं बूढ़ा हो गया तो मेरे परिवार का क्या होगा..... तथा इसे बात के चलते परेशान था तथा एक गांव में सुराही देखी.....क्योंकि उसने वह पहले वाली भेजी थी तो उसने सोचा कि यहां इतनी बड़ी है तो इसे और बड़ा भी किया जा सकता है......तथा उसने यहां बात अपने मित्र को बताए तो उसने बोला तो पागल को नहीं हो गया मिट्टी की ऐसी इसे बनाएंगे तो छुट्टी नहीं जाएगी तो......तथा उसके पास लाख वजा थी उसे नए बनाने कि, परंतु उसके पास एक वजा थी कि मुझे वहां बनाना है तो!तथा उसने वह बनाया और जो घड़ा दूसरे 25 पैसा में भरते थे...उसे वहां 15  पैसों में बढ़ने लगा तथा वहां सस्ता भर रहा था तो सभी गांववासी उससे ही पानी लेने लगे.....तथा दूसरे गांव के लोगों ने भी उसे कहा कि तुम हमारे गांव में भी ऐसा एक  यंत्र लगाओतथा वह देखते ही देखते उस गांव का नहीं उसका जिले का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया

तो देखा दोस्तों बिजनेसमैन किस तरह से सोचते हैं वह यह नहीं देखते इस काम में क्या परेशानी आई है वाह यार देखते हैं कि मुझे यह करना है तो करना है अगर आपके पास Idea है और पैसा नहीं है तू उस Idea को कुछ दिन साइड में रखें और जॉब कीजिए पैसा कमाए और फिर स्टार्ट कीजिए

 Sandeep Patra YouTube channel


Share:
Read More
, , ,

परिश्रम का फल सदैव मिलता है

 परिश्रम का फल सदैव मिलता है


काफी समय पुरानी बात हैगुरु वह उनका शिष्य एक आश्रम मैं रहते थे गुरुजी उस शिष्य कोप्रतिदिन दो घोड़ा पानी लाने कोकहते थे तथा एक दिन की बात है दो घड़ों में से एक घड़े में बीच से छेद हो गया......तथा फिर भी वह उस घड़े से रोजा पानी भरकर लातापरंतु वहां पानी आश्रम तक आते आते हैं आधा ही बच पाता तथा यहां सब लगभग दो साल तकयूं ही चलते रहो जब वह परेशान हो गया.....तो उसमें अपने गुरुदेव से कहां जी गुरु जी मैं प्रतिदिन घड़े मेंजल भरकर लाता हूं परंतु इस घड़े का  पानी आश्रम तक आते-आते आधा ही बच पाता हैतथा गुरु जी मैं इस कारण परेशान हो गया हूं.......तो गुरुजी ने कहा बेटा तुम कल जब पानी भरना जाओ तो देखना के जो मटका फूटा हुआ था उस रास्ते पर.......इस तरह का परिवर्तन आता है तथा मुझे तुम आकर बताना दूसरे दिन सुबह जब फिर से शिष्य नदी में जल लेनाकाफी समय पुरानी बात है गुरु वह उनका शिष्य एक आश्रम मैं रहते थे गुरुजी उस शिष्य कोप्रतिदिन दो घोड़ा पानी लाने कोकहते थे तथा एक दिन की बात है दो घड़ों में से  एक घड़े में बीच से छेद हो गयापरंतु फिर भी वह प्रतिदिन की तरह घड़े में नदी से पानी भरकर आता और प्रतिदिन नहीं घड़े का पानी आश्रम तक आते आते आधा मटका पानी ही बच पाता हूं परंतु उसके गुरु जी ने कहा थाबेटा तुम पानी का मटका नदी से पूरा ही भरकर लाना तथा उस ने भी ऐसा ही किया तथा ऐसे ही दो वर्षों तक चलता रहा1दिन तक हार कर शिष्य ने पूछा कि मुझे गुरु जी मैं रोज इतनी मेहनत कर करइन दोनों घरों को नदी से भर कर लाता हूं परंतु एक घड़ा आधा खाली हो जाता हैशिष्य की यह बात सुनकर गुरु जी बोले कि बेटा कल जब तू पानी भरने जाएगातो जिस तरह वह पोता मटका तू रखता था उस रास्ते का एक बार अच्छे से देखते हुए आनाशिष्य ने ऐसा ही किया वहां नदी से जब पानी भर कर लाने लगा तो उसने रास्ते में देखा कीजिस साइट फूटा हुआ मटका का था  उस साइड फूलों की लाइन लगी हुई  थी और यह सब बात उसने अपने गुरु जी को बताएं तथा गुरु जी ने बोला कि बेटा यह मुझे पता था वाह बीच में से छेद हो चुका हैतथा इसी कारण मैंने उस रास्ते पर फूलों के बीच लगा दिया तथा उस पानी के मिलने से इतने सुंदर सुंदर फूल आ गए तथा प्रकृति की सुंदरता बढ़ गई

मेहनत हम कैसे करें उसका फल अंत में मिलता है अगर आप किसी काम को कर रहे हो बताओ कैसी भी मेहनत कर रहे हो या आप यह सोच रहे हो कि मैं फालतू की मेहनत कर रहा हूं तो ऐसा नहीं है उस मेहनत का फल आपको कहीं ना कहीं ऐसे ना कैसे मिलेगा और जरूर मिलेगा

Share:
Read More
, , ,

आप कौन सी कैटेगरी में है

 आपकी केटेगरी कौन सी है





दोस्तों नमस्ते क्या आपको पता है आप किस केटेगरी में हो A B में या C में चलो हम एक कहानी से जानने की कोशिश करते हैं, कि आप किस केटेगरी में हैं तो चलिए हम जानते हैं

एक रमेश नाम के व्यक्ति के 3 पुत्र थे तथा उन तीनों  पत्रों मैं एक-एक के अंतराल में अपनी शिक्षा एक ही कॉलेज से  समाप्त की .......


तथा तीनों ने ही एक ही कंपनी में एक एक साल के अंतराल में काम करना शुरू किया यह तीनों एक ही कंपनी में काम कर रहे थे.....


एक दिन जब उनके पिताजी उनके पुत्रों से मिलने आए  तो अपने पुत्रों से पूछा मान लीजिए उनके पुत्रों का नाम "A" "B" और "C"  है 

तो माने अपने "A" बेटे से पूछो कि तुम्हारी सैलरी कितनी है तो उसने बताया की 20000....... 

फिर उन्होंने दूसरे बेटे से पूछा कि तुम्हारी सैलरी कितनी है उसने बताया 50,000.........

जब उन्होंने अपने तीसरे बेटे यानी की "C" से पूछा कि बेटा तुम्हारी सैलरी  कितनी है "C" किसी ने जवाब दिया कि पिताजी 100000......

पिताजी यह जानकर हैरान हो गए के तीनों ने एक-एक कॉलेज से ग्रेजुएशन किया वह एक ही कंपनी में काम करने के बावजूद

उन तीनों की सैलरी में इतना अंतर क्यों उन्होंने यह बात जानने के लिए उनकी कंपनी के मालिक से पूछा कि

मेरे तीनों बेटे की सैलरी में इतना अंतर आखिर क्यों है
तो मालिक ने कहा कि आप मेरे साथ पूरा 1 दिन

बताइए तो आपको पता चल जाएगा आपके तीनों बेटों के सैलरी में इतना अंतर है आखिर क्यों है

 एक दिन वह दिन आ गया उन्होंने "A" ए को बुलाकर कहा कि आज बंदर ग्रह पर एक जहाज आया है

 वाह कंपनी सस्ती कीमत में माल को खरीदकर वह महंगे कीमत में बेचने का काम करती थी

आप वहां जाकर लेकर आएंगे हमारी कंपनी के लिए कोई ऐसी वस्तु है जिसको बेचकर अच्छा प्रॉफिट निकाला जा सके

कुछ ही देर में "A" नाम का व्यक्ति ऑफिस में आ गया
ऑफिस के मालिक ने पूछा कि तुम इतनी जल्दी कैसे आ गए तो उसने बोला कि बंदर ग्रह पर एक मेरा दोस्त रहता है

मैंने उससे पूछा कि हमारे लिए कुछ वहां पर है तो उसने में बताया कि कुछ खास नहीं है इसलिए मेरा काम जल्दी हो गया

कुछ घंटों बाद "B" भी ऑफिस में आ गया और कहा जी सर जी वहां पर कुछ खास नहीं है बस कुछ कंप्यूटर है वह कुछ फर्नीचर है

 परंतु "C" शाम होने तक ऑफिस नहीं आया उसके पिता वहां बैठकर परेशान थे कि अभी तक मेरा बेटा क्यों नहीं आया है

कुछ समय बाद जब उसका तीसरा बेटा यानी कि "C" नंबर का बेटा ऑफिस आया तो उसने अपने मालिक को बताया सर मजा आ गया

वहां पर कुछ कंप्यूटर थे तथा इसलिए मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ले जाकर उन कंप्यूटर की जांच करवाएं और पता लगाया कि किस कंप्यूटर क्या प्रॉब्लम है वह कितने तक वह बिक सकता है

तथा वहां पर कुछ फर्नीचर भी थे तो मैंने एक फर्नीचर के कारीगर को भी बुलवाया और जांच करके पता लगाया कि हम किस फर्नीचर को कितने कीमत में खरीदें और कितनी कीमत पर हम देख सकते हैं

तो मालिक ने कहा कि ठीक है तुम वह सामान खरीद लीजिए......

तो "C" ने जवाब दिया कि मुझे लगता था कि या लिविंग से हम अच्छा प्रॉफिट निकाल सकते हैं तो मैंने जरा भी देगा यह भी ना उसे खरीद लिया

तथा उसे बेचकर अपनी कंपनी को अच्छा खासा प्रॉफिट भी हो गया

तो दोस्तों देखा कि आपने एक ही कॉलेज में पढ़ने  के बावजूद भी तीनों बेटों में कितनााा अंतर है 

तो दोस्तों आप किस केटेगरी में है हि "A"  "B"  "C" कमेंट कर कर जरूर बताएं

 Ujjwal Pathak YouTube channel
Share:
Read More

सड़क हादसे पर 10 गुना अधिक मिलेगा मुआवजा

सरकार ने सड़क हादसे के पीड़ितों को दिए जाने वाले न्यूनतम मुआवजे की राशि को 10 गुना बढ़ाने का फैसला किया है। यानी अब घटना में मारे गए लोगों के परिजनों, घायलों, स्थायी रूप से विक्लांग तथा मामूली चोटिल लोगों को 10 गुना अधिक मुआवजा मिल पाएगा।

from Navbharat Times https://ift.tt/2wurSps
Share:
Read More
, , ,

इसलिए हमारे भारतीय की सोचे गलत

 हम इंडियन खींचते हैं हमारे भाइयों की टांग




एक दिन की बात है....
 एक लड़के ने पूछा कि, सर जी 

आप यह बताइए कि दूसरे देशों की तुलना में       भारत इतना पीछे क्यों है.  ........

तो उस बच्चे को एक कहानी सुनवाई 
आइए हम जानते हैं.....

कुछ समय पहले की बात है सर जी किसी समुंदर जीवों प्रदर्शनी....... 


देखने के लिए नहीं थे ! तो उन्होंने देखा कि एक जगह  केकड़ों की......... 



प्रदर्शनीलगी हुई थी वे उस प्रदर्शनी में एक चीज देखकर.......

बहुत ही हैरान हो गए थे उन्होंने देखा के सभी केकड़ों की बोतल......

के ढक्कन लगे हुए थे परंतु एक बोतल का ढक्कन खुला था......

उन्होंने उनसे पूछा कि,  आपने सारी बोतल के ढक्कन   को...

लगा के रखा है परंतु इस बोतल का 
    ढक्कन क्यों नहीं लगाया.......


उन्हें जो जवाब जवाब मिला  उससे  
   वह हैरान हो लोग हैरान थे.......

उन्होंने जवाब दिया कि  यह सब जो 
     केकड़े हैं दूसरे देश के दूसरे देश के हैं.....



अगर इनमे से कोई बाहर निकलने की  कोशिश करता है तो दूसरा केकड़ा
उसकी बाहर निकलने मैं मदद करता है.......

परंतु भारत  का कोई केकड़ा बाहर निकलने की कोशिश करता है


तो दूसरा केकड़ा उसे खींचकर नीचे गिरा देता है जिसके कारण

कोई भी केकड़ा इस जार के बाहर निकल नहीं  पता है

भले ही यह कहानी एक कल्पना है परंतु हम इस बात को भी नहीं नकार सकते कि भारत में कोई भी व्यक्ति आगे बढ़ने की सोचता है जो हम उसे आगे नहीं बढ़ने देते हैं 



 जैसा कि :- अगर कोई हमारा मित्र या अन्य कोई भी व्यक्ति अगर हमसे किसी बिजनेस को  चालू  करने की सलाह लेता है,तो हम उसे क्या कहेंगे अरे मत कर यह काम मैंने बहुत से लोगों को देखा है कि इस बिज़नेस में उसने बहुत ही नुकसान होता है हम उस व्यक्ति को इतना डरा देते हैं कि वह भविष्य में उसे करने की इच्छा ही छोड़ देता है  !

Share:
Read More
, , ,

Best motivation story

दिल दहलाने वाली मोटिवेशन स्टोरी



हाय हाय दोस्तों मेरे इस ब्लॉक चैनल में आप सभी का स्वागत है मैं इस चैनल पर इसी तरह मोटिवेशनल स्टोरी हुआ बिजनेस से जुड़े न्यूज़ वह जानकारी साझा करता हूं !चलो अब हम कहानी की ओर आगे बढ़ते हैं इस ब्लॉग सुविधा में आपका एक बार फिर से स्वागत है !


बेटी नाराज हो गयी

पापा जाने लगे जब ऑफिस, 

बेटी जिद पर अड़ी रही, activa के लिए, वो भी आज

papa ने मजबूरी दिखाई, पर बेटी माने तब न.

बेटी ने जिद में आकर papa से बात करना बंद कर दी.

पापा बेचारे क्या करे ?

बहुत कोशिश की, papa ने, ऑफिस से बेटी को मनाने 

की,पर बेटी phone उठाये तब न.

mood ख़राब हुआ पापा का

छाती में दर्द होने लगा

immediate गया boss के पास, urgent loan पास 

करवाया, showroom गया, बेटी की ख़ुशी के लिए, 

activa खरीद ली.

बेटी को फिर फ़ोन किया ये बताने के लिए कि उसकी 

activa शाम को आ रही है

पर बेटी अब भी नाराज

मुंह फूलाये बैठी थी, जिदी थी

papa से अब भी नाराज थी

पापा शांत हो गए, chest pain बढ़ने लगा,

बहुत प्यार करता था बेटी से

बेटी ने phone नहीं उठाया, और दर्द बढ़ने लगा.

activa तो पहुंच चुकी घर

पर papa को attack आ गया, ऑफिस में ही.

घर पर activa देखकर बहुत खुश हुई बेटी, हद से ज्यादा

पर पापा नहीं दिखे

कुछ समय बाद हॉस्पिटल से फोन आया जी आपके पापा की तबीयत खराब है

सब परेशान, हो गए

 उसके पापा तो बज गए


इसलिए नाराज होने की भी एक हद होती है
Share:
Read More
, , , , ,

पतंजलि की सफलता का राज

पतंजलि की सफलता का राज



पतंजलि जैसे हम पतंजलि का नाम सुनते हैं तो हमारे सब-कॉन्शस माइंड में यह बात आती है कि यहां आयुर्वेदिक प्रोडक्ट और दूसरी बात आती है कि वह स्वदेशी प्रोडक्ट है  !

तथा इन्हीं बात का फायदा पतंजलि ने उठाया उनहोंने अपने प्रोडक्ट की कॉस्टिंग को भी दूसरे कंपनियों के मुताबिक अपने प्रोडक्ट की कीमत को बहुत कम रखा  जिस कारण दूसरी कंपनियों से कम कीमत पर  अच्छा खासा को profit निकाल पाए

 पतंजलि में मुनाफे से ज्यादा सामाजिक सुधारों में अधिक बल दिया है तथा उन्होंने अपने लाभ पर काम नहीं कर कर बल्कि देश के हित में व देश को सदैव प्रथम स्थान रखकर काम करने का संकल्प क्या है तथा अनिल इन्हीं कारणों के कारण पतंजलि इतनी जल्दी इतना आगे बढ़ गई !

विज्ञापन का योगदान
जिसमें बाबा रामदेव का योगदान सबसे अधिक रहेगा क्योंकि उन्होंने मार्केट को कुछ कुछ इस तरह से कवर किया जिसमें सबसे ज्यादा अधिक अगर आप TV  विज्ञापन देखेंगे तो रिसर्च के मुताबिक सबसे अधिक विज्ञापन पतंजलि के पाए जाएंगे !
तथा जो पतंजलि का स्वदेशी अपनाने का नारा था उससे काफी लोग विज्ञापन व प्रोडक्ट्स के ऊपर आम नागरिकों का भी विशवास हुआ !
Share:
Read More
, ,

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का संपूर्ण विवाद का विश्लेषण

AMU यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर का क्या विवाद है
News Recharge in sachin rathore



अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में सबसे बड़ा विवाद जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में लगाई क्यों गई है परंतु सोचने की बात है कि वहां पर जिन्ना की तस्वीर आई कहां से है !

जिला की तस्वीर यूनिवर्सिटी में आई कहां से

यह बात जब की है जिस समय देश आजाद नहीं हुआ था देश के विभाजन की बात भी सामने नहीं आई थी सन 1929 मैं जब यूनिवर्सिटी किसी भी विशेष व्यक्ति को बुलाकर उन्हें आजीवन सदस्यता दी जाती है ठीक उसी तरह मोहम्मद बिन जिन्ना को भी बुलाया गया और उसे आजीवन सदस्यता दी गई तभी से जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में लगाई गई थी उसके बाद देश आजाद हुआ देश का विभाजन हुआ परंतु जिन्ना की तस्वीर को वहां से नहीं हटाया गया

विवाद का कारण

जब बीजेपी विधायक यूनिवर्सिटी में गए तो उन्हें पता चला कि यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर लगाई गई है उसके कुछ दिनों बाद बीजेपी विधायक ने एक सूचना पत्र यूनिवर्सिटी को दिया जिसमें यह लिखा गया था कि आपके यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को क्यों लगाया गया है और किस कारण से लगाई गई है उसके कुछ दिनों बाद हिंदू नव वाहिनी को यह पता चला कि यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर लगाई गई है तो उन्होंने प्रदर्शन किया वह यूनिवर्सिटी के बाहर जिन्ना का पुतला भी जलाया इस सब से नाराज यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया तथा यह विवाद सामने आया

आसपास के लोगों का मत

यूनिवर्सिटी के आसपास रहने वाले लोगों का यह कहना है कि जिन्ना पाकिस्तान का नहीं बल्कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का है तथा इसमें कई देश विरोधी गतिविधियां होती रहती है तथा अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के समर्थन में कई कार्यक्रम भी किए जाते हैं तथा देश विरोध में कई नारे कार्यक्रम भी किए जाते हैं तथा लोगों का कहना है कि विद्यार्थी पढ़ाई से ज्यादा देश विरोधी  गतिविधि होती है


 लोगों का कहना

1. अगर आप जिन्ना की तस्वीर नहीं हटा सकते तो उसे   टॉयलेट में वॉशरूम में लगाइए जिससे जिन्ना की   तस्वीर भी नहीं हटेगी और उससे लोग प्रेरित भी नहीं होंगे

2. यूनिवर्सिटी इतने साल से जो गलती करती आई वह अब भी करना चाहती है क्या
2. जो विद्यार्थी जिन्ना की तस्वीर लगाने का समर्थन करते उन्होंने अभीतक देश के लिए कुछ किया है तो क्या किया क्या है
3. जो व्यक्ति देश से पहले अपने ego  व यूनिवर्सिटी के बारे में सोचें तो उसे देशद्रोही बोलना बुरा है नहीं ना


Share:
Read More
, , , , , , ,

सहारा इंडिया की दुबई के होटल

सहारा इंडिया की प्लाजा होटल की डील जून तक संभव

जागरण न्यूज़ के हवाले से |Sat, 05 May 2018 04:30 PM (IST)
दुबई-स्थित वाइट सिटी वेंचर्स के संस्थापक सहाल खान
और न्यूयॉर्क स्थित हकीम ऑर्गेनाइजेशन के कामरान हकीम ने 60 करोड़ डॉलर में होटल खरीदने संबंधी करार किया !



नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय अमेरिकी होटल कारोबारी संत सिंह चटवाल को अमेरिका की नामी प्लाजा होटल का सौदा इस वर्ष जून तक हो जाने की उम्मीद है। इस होटल की नियंत्रक 70 फीसद हिस्सेदारी सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत राय सहारा के पास है, जिन्हें अपनी दो कंपनियों के निवेशकों को संयुक्त रूप से 20,000 करोड़ रुपये लौटाने के लिए जल्द से जल्द रकम का इंतजाम करना है। वहीं, इस होटल में चटवाल की पांच फीसद हिस्सेदारी है। यह सौदा 60 करोड़ डॉलर (करीब 3,900 करोड़ रुपये) में होना है। चटवाल का कहना था कि वे इस सौदे में शामिल होंगे।
एक अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई-स्थित वाइट सिटी वेंचर्स के संस्थापक सहाल खान और न्यूयॉर्क स्थित हकीम ऑर्गेनाइजेशन के कामरान हकीम ने 60 करोड़ डॉलर में होटल खरीदने संबंधी करार किया था। अखबार के मुताबिक यह सौदा 25 जून तक हो जाएगा। रॉय और चटवाल, दोनों ने प्लाजा होटल में हिस्सेदारी वर्ष 2012 में खरीदी थी। रिपोर्ट का कहना था कि इस होटल की बाकी हिस्सेदारी कई अन्य निवेशकों के पास होने के चलते बिक्री आसान नहीं होगी।





Share:
Read More
, , ,

Airtel के मालिक अपने स्कूल में दिए पैसे

Airtel के मालिक सुनील भारती स्कूल-यूनिवर्सिटी के लिए दान करेंगे 7000 करोड़ रुपये



देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल के मुखिया सुनील भारती मित्तल ने अपनी कुल संपत्ति के 10 फीसदी हिस्से को दान करने का फैसला लिया है। इस राशि की मदद से वो गरीब बच्चों के लिए देश के कई भागों में नए स्कूल और यूनिवर्सिटी खोलेंगे। यह राशि कुल मिलाकर 7 हजार करोड़ रुपये है, जिसमें कंपनी में तीन फीसदी हिस्सेदारी भी शामिल है। 

इस नाम से खोलेगी स्कूल-यूनिवर्सिटी
सुनील भारती ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वो इस राशि की मदद से गरीब बच्चों के लिए देश के कई इलाकों में सत्या भारती स्कूल की नई ब्रांचों के अलावा, सत्या भारती यूनिवर्सिटी भी खोलेगा। इसके अलावा देश के दो जिलों को खुले में शौच करने से मुक्त करने में भी मदद करेंगे। 

इस लिस्ट में हुए शामिल 
इस ऐलान के साथ ही सुनील भारती मित्तल उन गिने-चुने अरबपति भारतीयों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति को दान करने का फैसला किया है। इससे पहले इंफोसिस के चेयरमैन नंदन निलेकणी और उनकी पत्नी रोहिणी ने वॉरेन बफेट-बिल गेट्स के गिविंग प्लेज पहल पर हस्ताक्षर किए थे। इस पहल में विश्व के अरबपति लोग अपनी संपत्ति का काफी बड़ा हिस्सा दान करने की घोषणा करते हैं।

भारती फाउंडेशन कर रहा है ये काम

भारती एयरटेल ने 2000 में अपनी सीएसआर ईकाई भारती फाउंडेशन की स्थापना की थी। अभी इस ईकाई में फुल टाइम सीईओ और सीओओ के अलावा 8 हजार शिक्षक, 200 प्रोफेशनल और स्कूलों में 2.5 लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। 

ये लोग कर चुके हैं हस्ताक्षर 

इस मुहिम में अभी तक विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी, बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार शॉ और शोभा डेवलपर्स के पीएनसी मेनन जुड़ चुके हैं।  
Share:
Read More