Latest News in Hindi, Business news ,share market,motivational story or apko best news share market

सौ रुपए का नया नोट


 आ गया सौ रुपए का नया नोट
2000, 500, 200, 100 और 50 के नए नोट के बाद अब जल्द ही आपके हाथ में 100 रुपये का नया नोट होगा. रिजर्व बैंक ने इस बात की जानकारी दी है. इन नोट का रंग बैंगनी और आकार 66 mm × 142 mm होगा. ऐसे में नए 100 के नोटों के लिए एटीएम को रिकैलिब्रेट करना पड़ सकता है. इससे पहले 2000, 500 और 200 के नए नोट आने के बाद एटीएम में बदलाव की जरूरत पड़ी थी.


Share:
Read More
,

Latest news in Hindi | 328 सांसदों ने दिया भरोसा

328 सांसदों ने दिया भरोसा

328 सांसदों ने दिया भरोसा मोदी को
328 सांसदों ने दिया भरोसा मोदी को
अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में यानी सरकार के पक्ष में 325 वोट गिरे जबकि अविश्वास के समर्थन यानी सरकार के विरोध में सिर्फ 126 वोट गिरे. बता दें कि सदन में सिर्फ 451 सांसद मौजूद थे. यानी जितने सांसद मौजूद थे उसे देखते हुए सरकार ने दो तिहाई का आंकड़ा पार कर लिया. आंकड़ों के लिहाज से ये मोदी सरकार की दमदार जीत मानी जाएगी.

वोटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में प्रस्ताव पर चर्चा का अपना जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मोदी हटाओ ही एक मात्र मुद्दा है. मोदी के भाषण के दौरान टीडीपी और विपक्षी सांसद नारेबाजी और हंगामा करते रहे.

मोदी के भाषण के तुरंत बाद तेलूगु देशम पार्टी के श्रीनिवास केसिनेनी ने उनकी स्पीच की तरफ इशारा करते हुए कहा मुझे लगा मैं बीते देढ़ घंटे से कोई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देख रहा था, इसमें कोई शक़ नहीं कि संसद में मौजूद मेरे साथ दुनिया के सबसे बेहतरीन एक्टर हैं.

संविधान में अविश्वास प्रस्ताव 
संविधान में अविश्वास प्रस्ताव का कोई जिक्र नहीं है। लेकिन अनुच्छेद 118 के तहत हर सदन अपनी प्रक्रिया बना सकता है जबकि नियम 198 के तहत ऐसी व्यवस्था है कि कोई भी सदस्य लोकसभा अध्यक्ष को सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे सकता है। ऐसा ही मंगलवार 18 जुलाई को टीडीपी और कांग्रेस सदस्य ने नोटिस दिया। जिसपर अब शुक्रवार को बहस होगी।

Share:
Read More

Modi Latest news |अविश्‍वास चर्चा से पहले BJD का वॉकआउट

अविश्‍वास चर्चा से पहले BJD का वॉकआउट

अविश्‍वास चर्चा से पहले BJD का वॉकआउट
अविश्‍वास चर्चा से पहले BJD का वॉकआउट
विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरकार और विपक्ष ने कमर कसनी शुरू कर दी है. आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने सहयोगियों के साथ बैठक की. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि टीआरएस कल वोटिंग में शामिल नहीं होगी. (सौजन्य- लोकसभा टीवी)
नई दिल्ली: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के पहले अविश्वास प्रस्ताव (No-confidence motion) पर लोकसभा में चर्चा जारी है. बीजेपी चुनावी साल में इसे एक बड़े मौके के तौर पर देख रही है. लोकसभा में चर्चा की शुरुआत प्रस्ताव (No-Trust Motion) लाने वाला मुख्य दल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने की और अध्यक्ष ने उसे बोलने के लिए 13 मिनट का समय दिया है. वहीं वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद में सार्थक और बाधा रहित बहस की उम्मीद जताई. मोदी ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले कहा, "आज हमारे संसदीय लोकतंत्र का महत्वपूर्ण दिन है. मुझे उम्मीद है कि मेरे साथी सांसद इस अवसर पर सार्थक, विस्तृत और बाधा रहित बहस करेंगे." आपको बता दें कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को प्रस्ताव पर अपने विचार रखने के लिए 38 मिनट का समय दिया गया है. अन्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक, तृणमूल कांग्रेस , बीजू जनता दल (बीजद), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को क्रमश: 29 मिनट, 27 मिनट, 15 मिनट और नौ मिनट का समय दिया गया है. सदन में बहुमत वाली सत्तारूढ़ भाजपा को चर्चा में तीन घंटे और 33 मिनट का समय दिया गया है.

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए इस बार सबसे कम समय
वर्ष 1952 में पहली लोकसभा के गठन के बाद से हमेशा लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कम से कम 10 से 12 घंटे चलती थी और आमतौर दूसरे दिन जाकर वोटिंग होती थी.

Share:
Read More

Latest news in Hindi | बीजेपी ने मिशन 2019 की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी


बताया जा रहा है कि आजमगढ़ के सभी स्‍कूल, कॉलेजों के प्रिंसिपल 14 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने जाएंगे. इसलिए उस दिन जिले के सारे स्‍कूल डीएम ने बंद करा दिए हैं. आजमगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक सर्कुलर जारी कर सभी स्‍कूल और कॉलेजों से इसे लागू करवाने का आदेश दिया है. पीएम मोदी 14 तारीख को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे का शिलान्‍यास करेंगे और एक जनसभा भी करेंगे. 

Latest news from modi
नई दिल्ली: भले ही सभी पार्टियों के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय बचे हों, मगर बीजेपी ने मिशन 2019 की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी हैं. उत्तर प्रदेश में मुलायमस सिंह के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में आज पीएम मोदी हुंकार भरेंगे और सपा को उसी के घर में चुनौती देंगे. पीएम मोदी आज पूर्वी उत्तर प्रदेश आज से दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह कई सारे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे और रैली को संबोधित कर सपा को घेरने की पूरी कोशिश करेंगे. पीएम मोदी वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर का दौरा करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा टीम मौजूद है

पीएम मोदी के लिए आजमगढ़ का दौरा काफी अहम है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लिए आजमगढ़ एक काले धब्बे की तरह है. क्योंकि भले ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी में धुआंधार जीत दर्ज की हो, मगर बीजेपी मुलायम सिंह के गढ़ को भेद पाने में नाकाम रही. बीजेपी ने अधिकतर जगह से सपा को हराया, मगर आजमगढ़ में मुलायम सिंह ने अपने कीले को बचाए रखा और बीजेपी को यहां हार की मुंह देखनी पड़ी. 2017 में विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को यहां प्रत्याशित जीत नहीं मिली. आजमगढ़ की दस विधानसभा सीटों पर बीजेपी को महज एक सीट पर ही जीत नसीब हुई. अखिलेश और मायावती के साथ ने बीजेपी को यहां बाजी मारने से रोक दिया. अब पीएम मोदी की नजर यूपी के इसी कीले को ध्वस्त करने की है, जहां सपा काफी समय से काबिज है. 


Share:
Read More

Latest news Indore | पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती की

Indore latest news in Hindi
Indore latest news in Hindi
इंदौर में तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती की। सोमवार को 18 दिन बाद इंदौर में पेट्रोल के दाम 10 पैसे और डीजल के दाम 14 पैसे प्रति लीटर कम होंगे। इंदौर में सोमवार को पेट्रोल 82 रुपए 54 पैसे और डीजल 72 रुपए 18 पैसे में मिलेगा। 

नई दिल्ली: 
देश में लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं.  इंडियन ऑयल की साइट के मुताबिक पेट्रोल के दाम दिल्ली में 76.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 79.25 और 79.03 रुपये प्रति लीटर दाम क्रमश: हो गए.  मुंबई में पेट्रोल के दाम 83.75 रुपये प्रति लीटर है जो देश में मेट्रो में सबसे ज्यादा है. वहीं, डीजल के दाम दिल्ली में 68.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं जबिक कोलकाता में 70.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में 72.23 रुपये प्रति लीटर तो चेन्नई में 71.85 रुपये प्रति लीटर दाम हो गए हैं. 



Share:
Read More
,

Isbi loan online

बैंक लिए ग्राहक भगवान हैं पर लोन नही है
नई दिल्ली. बैंक के लिए ग्राहक भगवान हैं लेकिन कई बार बैंक अपने इस भगवान को भी लोन देने के लिए मना कर देते हैं. अगर आपके लोन का आवेदन भी कैंसिल हो गया है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए. 
SBI News Latest news in Hindi

किस वजह से लोन कैसिंल हुआ ? 
अगर बैंक आपको लोन देने से इनकार कर देता है तो पता करें कि इसके पीछे क्या वजह थी. लोन खारिज किये जाने की वजह जानना बहुत जरूरी है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन

 कई बार छोटी छोटी वजहों से बैंक लोन देने से मना कर देते हैं. उदाहरण के तौर पर जैसे आपका एड्रेस वेरीफिकेशन अधूरा पड़ा रहता है. कई बार लोन कैंसिल करने के पीछे कई बार गंभीर कारण भी हो सकते हैं. मसलन खराब क्रेडिट रेटिंग की वजह से भी बैंक आपका लोन कैंसिल कर देते हैं .

 दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI loan online) ने होली के मौके पर जहां एक और बुधवार को मियादी जमाओं पर ब्याज दरों में इजाफा कर लोगों को खुशखबरी दी, वहीं आज एमसीएलआर में इजाफे का ऐलान करके अपने होमलोन कस्टमर की पेशानी पर बल डाल दिए. होमलोन लेने की सोच रहे या फिर पहले से भी बैंक के होमलोन कस्टमर को अब ब्याज दरों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के चलते प्रति माह जाने वाली किश्त के तौर पर ज्यादा पैसा चुकाना होगा. एसबीआई द्वारा इस बढ़ोतरी से हर महीने की ईएमआई पर बड़ा असर पड़ेगा. यह पहली बार है जब बैंक ने एमसीएलआर लागू होने के बाद से इजाफा किया है.


Share:
Read More

क्या है Jio Giga Fiber

Jio Giga Fiber
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कंपनी की एजीएम में जहां जियो फाइबर ब्रॉडबैंड की सेवाएं आरंभ करने की घोषणा की, वहीं कंपनी ने यह भी ऐलान कर दिया कि कंपनी डीटीएच की सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी. कंपनी की इस घोषणा के साथ ही अंबानी ने सुनील भारती मित्तल की एयरटेल और कुमार मंगलम बिड़ला की आइडिया की मुसीबत बढ़ा दी है टेलिकॉम सर्विस सेक्टर में धमाल मचाने के बाद अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने डीटीएच (Jio Giga TV) और ब्रॉडबैंड सर्विसेस (Jio Giga Fibre)लॉन्च कर दीं. वहीं जियो का डीटीएच कई छोटी कंपनियों की कमर भी तोड़ सकता है.

बीते दिनों मुंबई में आयोजित एजीएम में Reliance Jio ने  काफी दिनों से चर्चा में रहे ब्रॉडबैंड सेवा को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे Jio GigaFiber नाम दिया है। कंपनी का दावा है कि Jio GigaFiber की स्पीड एक जीबीपीएस तक की होगी। वहीं, Jio GigaFiber और Jio GigaTv देश के 1100 शहरों में 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा। 

Jio Giga Fiber के नए सब्सक्राइबर्स को Jio Giga Tv और राउटर मिलेगा। वहीं, इसके सेटअप बॉक्स की मदद से लोग एचडी वॉयस और वीडियो कॉल्स भी कर सकेंगे। अगली स्लाइड में जानिए, Jio Giga Fiber से जुड़ी हर वो बात जो आपके लिए है बहुत जरूरी

क्या है Jio Giga Fiber
Jio Fiber कनेक्शन को शुरुआत में 4,500 रुपये के ब्याज-मुक्त सिक्यॉरिटी डिपॉजिट पर लिया जा सकेगा। यह रिफंडेबल एमाउंट होगा। जियो के एक अधिकारी ने बताया, कंपनी यूज़र के यहां राउटर इंस्टाल करेगी, जो टीवी के सेट-टॉप बॉक्स का भी काम करेगा। कहा जा रहा है कि जियो ने अभी तक पूरे देश में 3 लाख किलोमीटर का ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क तैयार कर लिया है।
हमने Jio Fiber को लेकर कंपनी से ज्यादा जानकारी की मांग की। जवाब मिलने पर हम यहां अपडेट करेंगे। बता दें कि तिमाही परिणामों के मुताबिक, Jio के यूज़र साल 2018 की पहली तिमाही तक 18 करोड़ हो चुके हैं। पिछले साल समान आंकड़ा 16 करोड़ के करीब था। कंपनी ने बताया कि नए साल की पहली तिमाही में ढाई करोड़ से ज्यादा नए यूज़र ने Jio पर भरोसा जताकर उसे अपनाया है।
Share:
Read More

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन toll free number

अगर आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के बारे में कुछ जानना हो या आप का लोन का अप्रूवल नहीं हो रहा हो तो आप  इन नंबर पर कॉल कर कर पूछ सकते हैं नंबर के लिए

 

CLICK 

मुद्रा बैंक के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के हस्तक्षेप के तहत इसमें तीन श्रेणीयां है -शिशु ,किशोर और तरुण। ये तीनों श्रेणीयां लाभार्थियों को विकास और वृद्धि में मदद करेगी।मुद्रा बैंक के प्रमुख उद्देश्य इस प्रकार है
सूक्ष्म वित्त के ऋणदाता और कर्जगृहिता का नियमन और सूक्ष्म वित्त प्रणाली में नियमन और समावेशी भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए उसे स्थायित्व प्रदान करना। 
सूक्ष्म वित्त संस्थाओं (एमएफआई) और छोटे व्यापारियों, रिटेलर्स, स्वसहायता समूहों और व्यक्तियों को उधार देने वाली एजेंसियों को वित्त एवं उधार गतिविधियों में सहयोग देना। 
सभी एमएफआई को रजिस्टर करना और पहली बार प्रदर्शन के स्तर (परफॉर्मंस रेटिंग) और अधिमान्यता की प्रणाली शुरू करना। इससे कर्ज लेने से पहले आकलन और उस एमएफआई तक पहुंचने में मदद मिलेगी, जो उनकी जरूरतों को पूरी करते हो और जिसका पुराना रिकॉर्ड सबसे ज्यादा संतोषजनक है। इससे एमएफआई में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी। इसका फायदा कर्ज लेने वालों को मिलेगा। 
कर्ज लेने वालों को ढांचागत दिशानिर्देश उपलब्ध कराना, जिन पर अमल करते हुए व्यापार में नाकामी से बचा जा सके या समय पर उचित कदम उठाए जा सके। डिफॉल्ट के केस में बकाया पैसे की वसूली के लिए किस स्वीकार्य प्रक्रिया या दिशानिर्देशों का पालन करना है, उसे बनाने में मुद्रा मदद करेगा। 
मानकीकृत नियम-पत्र तैयार करना, जो भविष्य में सूक्ष्म व्यवसाय की रीढ़ बनेगा।


Share:
Read More

Google artificial intelligence

 Google artificial intelligence 


नई दिल्ली: नासा के ग्रह खोज अभियान के डेटा का विश्लेषण करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्रणाली अब सार्वजनिक कर दी गई है जिससे कि ब्रह्मांड में नई दुनिया का पता लगाने में शौकिया वैज्ञानिकों को मदद मिल सकेगी. प्रणाली ने हाल में नासा की केपलर अंतरिक्ष दूरबीन से प्राप्त होने वाले डेटा के विश्लेषण और सबसे भरोसेमंद ग्रह संकेत कों की सटीक पहचान के लिए न्यूरल नेटवर्क को प्रशिक्षण के जरिए सौरमंडल से बाहर दो ग्रहों की खोज की है.

Bringing the benefits of AI to everyone

At Google AI, we’re conducting research that advances the state-of-the-art in the field, applying AI to products and to new domains, and developing tools to ensure that everyone can access AI.

CLICK 

Google project
टेंसरफ्लो रिसर्च क्लाउड शोधकर्ताओं को मशीन सीखने के
शोध के लिए एक हजार क्लाउड टीपीयू का मुफ्त समूह प्रदान करेगा, इस शर्त के तहत कि शोध खुला स्रोत है और उन्होंने अपने 
निष्कर्ष निकाले और इसे एक सहकर्मी-समीक्षा में प्रकाशित किया

Share:
Read More

Artificial intelligence पर काम कर रहा हूं है Microsoft

Artificial intelligence  पर काम कर रहा हूं है Microsoft

                            
Microsoft का कहना है कि
We are living in the future we always dreamed of. We have AI empowering us to change the world we see.

रेडमंड। माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिकी संसद से अपील की है कि वह चेहरा पहचानने की तकनीक के इस्तेमाल का नियमन करे ताकि लोगों की निजता और अभिव्यक्ति की आजादी का संरक्षण किया जा सके। 

माइक्रोसॉफ्ट पहली बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसने किसी तस्वीर से या कैमरे के जरिए चेहरा पहचानने की लोकप्रिय होती जा रही तकनीक पर गंभीर चिंताएं जाहिर की हैं। 
कंपनी के प्रमुख ब्रैड स्मिथ ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस बाबत सरकार को द्विदलीय विशेषज्ञ आयोग का गठन करना चाहिए।

Share:
Read More

महाराष्ट्र में उग्र हुआ किसानों का आंदोलन

महाराष्ट्र में उग्र हुआ किसानों का आंदोलन

 Maharashtra Kisan
दूध के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र के किसानों ने सोमवार को आंदोलन शुरू कर दिया है। इसके चलते आज मुंबई समेत कई शहरों में दूध की कमी हो सकती है। 
आंदोलन के चलते पुलिस के पहरे में टैंकरों को अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दूध की बेहद किल्लत हो सकती है। सोमवार को पुणे में प्रदर्शन कर रहे स्वाभिमानी शेतकरी (किसान) संगठन के नेताओं ने पुणे-बंगलूरू राजमार्ग पर टैंकर तोड़कर दूध सड़कों पर उड़ेल दिया। इससे बारिश के मौसम में जलभराव को लेकर सवालों में घिरी फडणवीस सरकार की मुसीबतें और बढ़ गई हैं।
आंदोलन करने वाले किसानों का कहना है कि सरकार ने उनसे वादा किया था कि गाय के दूध का उन्हें 27 रुपए लीटर के हिसाब से भुगतान होगा. लेकिन किसानों को सिर्फ 17 से 20 रुपए लीटर ही मिल रहे हैं. ऐसे में किसान राज्य व्यापी हड़ताल पर उतर आए हैं.

नासिक आंदोलन कर रहे स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। वहीं, कभी राजू शेट्टी के सहयोगी रहे सूबे के कृषि राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत ने आंदोलन की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि हमें पता है, दूध में कितना पानी है।

विधानसभा में भी उठा मामला

नागपुर में चल रहे महाराष्ट्र विधानमंडल मानसून सत्र में भी आंदोलन की गूंज सुनाई दी। भारी शोरगुल और हंगामे की वजह से विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित कर देनी पड़ी। विपक्ष ने कहा कि सरकार कर्नाटक की तरह दूध उत्पादक किसानों को पांच रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके खाते में जमा कराने का बंदोबस्त कराए।





Share:
Read More
,

ट्राई ने कहा कि Data की गोपनीयता का मालिकाना

ट्राई ने कहा कि डाटा की गोपनीयता का मालिकाना 
हक किसी कंपनी का नहीं है 
ट्राई ने काफी समय बाद  ग्राहकों की गोपनीयता को लेकर नया फैसला लिया  जिसमें उन्होंने  काफी समय से data  की गोपनीयता का जो मुद्दा था  उस पर फैसला लिया है
नई दिल्ली.  टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) ने दूरसंचार विभाग से मौजूदा टेलिकॉम नियमों में सुधार के लिए सिफारिश की है। ट्राई ने सोमवार को डेटा की गोपनीयता के मुद्दे पर कहा कि ग्राहकों को उनकी पसंद, सहमति और जानकारी हटाने का अधिकार मिलना चाहिए। ग्राहक अपने डेटा के मालिक हैं और इस पर कंपनियों का कोई अधिकार नहीं। वे सिर्फ डेटा की संरक्षक हैं।

गौरतलब है कि ट्राई ने डाटा की निजता और सुरक्षा के लिए पिछले साल एक पत्र जारी कर सभी से सुझाव मांगे थे। जबकि इस साल फरवरी में इस पर खुली चर्चा की थी। ट्राई ने अपनी 77 पेज की सिफारिशों में मौजूदा डाटा प्रोटेक्शन नीति को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राहक किसी न किसी कंपनी को अपना डाटा या सूचना देता है, लेकिन कंपनी को इसकी सिर्फ रखवाली का अधिकार है। 

हर निशानी को खत्म करने का हक दिया जाए
ट्राई ने कहा है कि ग्राहकों को यह अधिकार भी मिलना चाहिए कि डिजिटल दुनिया में वह जब तक रहना चाहते हैं रहें अन्यथा उनकी हर निशानी खत्म करने या मिटाने की व्यवस्था अधिकार के साथ मिले। हैंडसेट बेचने से पहले उपभोक्ता को सारी जानकारी मुहैया कराई जाए। 

कंपनियों को उपभोक्ता क्या मंजूरी दे रहा है या नहीं दे रहा है, इस संबंध में स्पष्ट तौर पर करार हो, जिसे कानून बनने तक नियम बनाकर स्पष्ट किया जाए। अगर कंपनी डाटा का इस्तेमाल करें तो वह उपभोक्ता को सूचित कर बताएं कि आखिर किस कारण उनका डाटा प्रयोग में लाया जा रहा है।

ट्राई ने सरकार से ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्राउजर्स और एप्लीकेशन पर पॅालिसी बनाने को भी कहा है। ट्राई ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॅारिटी ऑफ इंडिया से सिफारिश की है कि ग्राहक के पास यह चुनने का अधिकार होना चाहिए कि वह अपना डाटा किसे दे। 

ट्राई के मुताबिक सरकार को डेटा के अधिकार, सुरक्षा और गोपनीयता से जुड़ीं शिकायतें दूर करने के लिए एक व्यवस्था तैयार करनी चाहिए। इसमें डिजिटल सेवाएं लेने वाले ग्राहकों को उनकी सहमति का विकल्प दिया जाए। साथ ही डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर और कंपनियां अपनी वेबसाइट पर बताएं कि डेटा प्राइवेसी में सेंधमारी रोकने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए। ट्राई के सुझाव ऐसे वक्त आए हैं, जब देश में मोबाइल ऐप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए डेटा सुरक्षा पर चिंता जताई जा रही है।
Share:
Read More

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 
  

आप नाम या पता पर क्लिक करें इंफॉर्मेशन भरे और जानकारी लें तथा यहां भारत सरकार की official
वेबसाइट है

प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट (pmay) अरुणांचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरयाणा, हिमांचल प्रदेश, जम्मू & कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान & निकोबार, दादर & नागर हवेली, दमन & diu, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी, आँध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना का देख सकेंगे। 


  प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है

अगर आपके पास अपना खुद का घर नहीं है और आप अपना घर लेने की योजना बना रहे हैं तो प्रधानमंत्री आवास योजना आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। पहले जहां इस योजना का लाभ गरीब वर्ग के लिए था वहीं अब इस योजना में लोन की रकम बढ़ाकर शहरी गरीब और मध्यम वर्ग को भी दायरे में लाया गया है। पहले लोन की रकम 3 से 6 लाख रुपए तक थी जिसे बढ़ाकर अब 18 लाख रुपए तक कर दिया गया है। लेकिन यहां एक बात बार-बार लोगों के दिमाग में आती है, वो ये कि आखिर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन के लिए क्या जरूरी शर्तें हैं और क्या दस्तावेज जरूरी हैं, कई बार लोग स्कीम की शर्तों को नहीं समझ पाते हैं और वह इस बेहद लाभकारी योजना से वंचित रह जाते हैं, तो यहां हम आपको बताएंगे कि इस योजना के लिए सरकार ने कौन-कौन सी कटेगरी बनाई है, किस आय वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं, सरकार इस योजना के लिए किसे कितनी सब्सिडी दे रही है और कौन से लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर आगे आपको क्रमवार और बिंदुवार बताए गए हैं।
Share:
Read More

आज आयुर्वेदिक सरकारी डॉक्टर नहीं पाये गए हॉस्पिटल में न्यूज

आज आयुर्वेदिक  सरकारी डॉक्टर  नहीं पाये गए हॉस्पिटल में

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि डॉक्टर बस यहां आकर रजिस्टर पर एंट्री कर देते हैं तथा उसके बाद चले जाते हैं तथा मरीजों का इलाज भी ठीक से नहीं करते जिसके कारण हमें वहां से इलाज के बिना ही निकलना पड़ता है तथा इसी कारण से लोग वहां पर जाने से भी कतराते हैं !

अधिकारियों के हवाले से खबर आई कि हमें काफी दिनों से  कुछ लोगों की complaint भी आई थी तथा हम काफी दिनों से इन चीजों पर नजर रख रहे थे !

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने शुक्रवार को 10 बजे पैडापुर व 10:45 पर भरपुरा अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां कई खामियां पाई गइ। यहां पर गंदा और फटा हुआ बेड मिलने पर जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सक मनोज ¨सह को फटकार लगाइ व जल्द ही बेड बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में आए बीमार बच्चे व अन्य लोगों से भी दवाओं व सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। भरपूरा अस्पताल में दवाइयों का रख-रखाव ठीक नहीं पाया गया। जिस पर अस्पताल को एक सप्ताह में सब सुधार करने को कहा गया। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी ने नेवढि़यां, नगर, लाइन का पोखरा, लोहदी व ¨वध्याचल अस्पताल का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी राजित राम प्रजापति ने ग्राम विरौरा का निरीक्षण किया और वहां डॉक्टर नदारद मिले। उप जिलाधिकारी सदर अर¨वद कुमार चौहान ने भैंसा, तिवारीपुर, जमुआं बाजार का निरीक्षण किया जहां सभी डॉक्टर उपस्थित मिले। 
उपजिलाधिकारी चुनार ने जमालपुर, रामपुर, भाइपुरकलां व भुइली का निरीक्षण किया जहां भुइली के डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। उप जिलाधिकारी लालगंज ने ड्रामलगंज व बरौंधा का निरीक्षण किया जहां सब ठीक पाया गया। वहीं उप जिलाधिकारी मड़िहान ने पथरौर अस्पताल का निरीक्षण किया जहां अस्पताल ही बंद पाया गया। 


Share:
Read More

Latest indore city news | आज इंदौर में भाजपा की रैली



Indore में आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक भव्य शानदार आयोजित तथा भव्य यात्रा का भी आयोजन रखा गया था तथा कार्यक्रम में इन्दौर सावेेर तथा अन्य तहसील केे मंडल अध्यक्ष व पार्टी के कार्यकर्ता गण आये और साब ने साथ में मिलकर कहा कि अपकी बार भी भाजपा ही जितेगी..

तथा भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने नारे दिया कि
" अपकी बार दौड़ सौ पार "," भाजपा जितेगी "
तथा इस तरह के कई नारे लगाये तथा कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी !
तथा भोजन की समाप्ति के साथ ही कार्यक्रम की भी समाप्ति की गई..........

Share:
Read More

HCL COMPANY NEWS

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संतोष शर्मा ने कहा, अन्वेषण के लिए पहला छह करोड़ रुपये का ठेका मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लि. (एमईसीएल) को दिया जा चुका है और अगला ठेका 10 करोड़ रुपये का होगा, जिसका प्रस्ताव जारी किया गया है."

कंपनी ने इस साल 40,000 टन धातु उत्पादन का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा, "हमें इस साल अपना कुल टर्नओवर 2,000 करोड़ रुपये को पार कर जाने की उम्मीद है."
......©
Share:
Read More

Gold and silver Market News




अंतरराष्ट्रीय मार्केट में डॉलर की कमजोरी के कारण सोने के भाव में आज दूसरे दिन भी तेजी देखने को आई है सट्टा भारतीय बाजार में भी कुछ तेजी से संकेत नजर आ रहे हैं MCX मार्केट तो अभी ऊपर की ओर चल रहा है परंतु इक्विटी केशन ऑप्शन मार्केट भी ऊपर की ओर चलने के संभावना हो सकती है

डॉलर और चांदी का हाल 
 बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका एवं उसके सहयोगियों के बीच व्यापार युद्ध की चिंताओं से डॉलर के कमजोर होने के कारण विदेशी बाजारों में सोने को समर्थन मिला। स्थानीय हाजिर बाजार में घरेलू सर्राफा कारोबारियों की खरीद ने भी सोने को मजबूत किया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.16 प्रतिशत तेज होकर 1,298 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।  चांदी भी 0.21 प्रतिशत मजबूत होकर 16.68 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 


हालांकि सोने और चांदी के लंबे समय तक चलने वाले गुण हैं, हालांकि अधिकांश अन्य निवेश नहीं करते हैं, हम सभी को सबसे अच्छी कीमत चाहिए जो हम प्राप्त कर सकते हैं। यह केवल प्राकृतिक है, और कोई भी अच्छा उपभोक्ता अपने खरीद निर्णयों के समय पर विचार करेगा। यह एक सवाल है कि लगभग हर निवेशक निष्पादन से पहले पूछता है: यहां तक ​​कि अगर मुझे अब अच्छी कीमत मिलती है, तो क्या मैं बाद में बेहतर कीमत प्राप्त कर पाऊंगा?
खैर, इतिहास आपके लिए एक अनुभवजन्य उत्तर है।
मैंने ऐतिहासिक डेटा को देखने के लिए देखा कि क्या मैं साल के सर्वोत्तम समय को खरीदने के लिए पहचान सकता हूं। मुझे संदेह है कि जनवरी सबसे अच्छा होगा, लेकिन जो मैंने पाया वह दिलचस्प था।
हमने 1 9 75 से वर्ष के हर दिन औसत लाभ और हानि की गणना की (जब अमेरिका में फिर से सोने को खरीदने के लिए कानूनी था) और इसे एक चार्ट में रखा गया। यह दिखाता है कि यह क्या दिखाता है:
Share:
Read More

राष्ट्रपति भाषण | Rastpti spice

राष्ट्रपति

मैं राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशभक्ति पर बोलने आया हूं।  
- देशभक्ति में देश के सारे लोगों का योगदान है।
बावजूद 130 करोड़ की पहचान भारतीय।  
- सिर्फ एक धर्म, एक भाषा भारत की पहचान नहीं है।  
- हिंसा और गुस्सा छोड़कर हम शांति के रास्ते पर चलें । 
- आज गुस्सा बढ़ रहा है, हर दिन हिंसा की खबर आ रही है। 
- आर्थिक प्रगति के बाद भी हैप्पीनेस में हम पिछड़े  हिंदू, मुसलमान, सिख मिलकर ही राष्ट्र बनाते हैं। 
- संविधान से राष्ट्रवाद की भावना बहती है।  
- राष्ट्रवाद को किसी धर्म,  भाषा, और जाति से बांधा नहीं जा सकता।  
- विविधता और टॉलरेंस में ही भारत बसता है।  
- 50 साल में मैनें यही सीखा है।  
- भारत में 7 धर्म, 122 भाषाएं, 600 बोलियां इसके बावजूद 130 करोड़ की पहचान भारतीय।  
- सिर्फ एक धर्म, एक भाषा भारत की पहचान नहीं है।  
- हिंसा और गुस्सा छोड़कर हम शांति के रास्ते पर चलें । 
- आज गुस्सा बढ़ रहा है, हर दिन हिंसा की खबर आ रही है। 
- आर्थिक प्रगति के बाद भी हैप्पीनेस में हम पिछड़े 

देशभक्ति का मतलब देश के प्रति आस्था है। 
1. भारत में आने वाले सभी लोग इसके प्रभाव में आए।  
2.  मैं भारत के बारे में बात करने आया हूं।  
3. हिन्दुस्तान एक स्वतंत्र समाज है।  
4. सबने कहा है कि हिन्दु धर्म एक उदार धर्म है ।
5. राष्ट्रवाद किसी भी देश की पहचान ।
6. भारत के दरवाजे सबके लिए खुले हैं ।
7. भारतीय राष्ट्रवाद में एक वैश्विक भावना रही है। 
8. हम एकता की ताकत को समझते हैँ ।
9. विविधता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। 
10. हम एकता की ताकत को समझते हैं ।
11. सहिष्णुता हमारी सबसे बड़ी पहचान है। 
12. 1800 साल तकक भारत दुनिया में शिक्षा का केंद्र रहा।  
13. इसी साल चाणक्य ने अर्थशास्त्र की रचना की । 
14. कई शासकों के राज के बाद हमारी संस्कृति सुरक्षित रही ।  
15. अगर हम भेदभाव, नफरत करें तो पहचान को खतरा है। हिंदू, मुसलमान, सिख मिलकर ही राष्ट्र बनाते हैं। 
16. संविधान से राष्ट्रवाद की भावना बहती है।  
17. राष्ट्रवाद को किसी धर्म,  भाषा, और जाति से बांधा नहीं जा सकता।  विविधता और टॉलरेंस में ही भारत बसता है।  
18. 50 साल में मैनें यही सीखा है।  
19. भारत में 7 धर्म, 122 भाषाएं, 600 बोलियां इसके 
Share:
Read More

An UP me milega rajgar



योगी सरकार के फैसले से हुआ यह काम....इस फूड पार्क से कम से कम एक हजार व्यक्ति को मिलेगा रोजगार तथा यूपी में मिलेगा रोजगार ! पतंजलि फूड पार्क अब ग्रेटर नोएडा में ही रहेगा। इसे हटाने की चर्चाओं पर फिलहाल विराम लग गया है। बाबा राम देव के सहयोगी बाल कृष्ण द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद जहां प्रदेश सरकार पतंजलि आयुर्वेद लि. की शर्तें मानने को तैयार हो गई है। वहीं औद्यौगिक विकास विभाग के अधिकारी तेजी से हरकत में आ गए हैं। आनन-फानन में बुधवार को हुई कई उच्चस्तरीय बैठकों के बाद तय हुआ है कि अगले मंगलवार को होने वाले कैबिनेट बैठक में पतंजलि के लिए संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाए।
........com
Share:
Read More

Amazon Alexa Tech nes


Amazon समान लेने वाले सावधान हो जाओ.....!
 हाल ही में  एक परिवार मैं यहां महसूस किया था हमारे वार्तालाप को Amazon इंक्वारी सिस्टम किसी दूसरे संपर्क पर भेज रहा है

जब इस परिवार ने  Amazon service को इस लिए प्रतिक्रिया की तो

 Amazon के पास एक अजीब प्रतिक्रिया थी, जिसमें यह सुझाव दिया गया था कि रिकॉर्डिंग केवल एक साथ हुई संयोगों की एक श्रृंखला के कारण शुरू की गई थी।

अगर आप जानना चाहते हैं कि Amazon इकोसिस्टम में आपकी रिकॉर्डिंग की 

यदि आप उत्सुक हैं कि आपके घर में अमेज़ॅन इको स्मार्ट डिवाइस रिकॉर्ड किए गए हैं - जैसा कि मैं था - आप पता लगाने के लिए एलेक्सा ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

यह देखने के लिए कि आपके घर में एलेक्सा क्या दर्ज किया गया है:

अपने स्मार्टफोन पर एलेक्सा ऐप खोलें।
स्क्रीन के ऊपरी-बाईं तरफ मेनू बटन टैप करें।
नीचे स्क्रॉल करें और 'सेटिंग्स' का चयन करें।
पृष्ठ और टा नीचे स्क्रॉल करें

आप एलेक्सा के सभी आदेशों को सुनने में सक्षम होंगे। मेरे मामले में, मैंने जारी किए गए सभी आदेशों को देखा, जिसमें एलेक्सा से रहने वाले कमरे की रोशनी बंद करने, शास्त्रीय संगीत और अधिक खेलने के लिए कहा गया था। यदि आप एक रिकॉर्डिंग चुनते हैं, तो आप इसे हटाने का विकल्प चुन सकते हैं।

मुझे कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली जहां एलेक्सा ने मेरी अनुमति के बिना कमरे में बातचीत दर्ज की। लेकिन, जैसा कि मेरा स्क्रीनशॉट दिखाता है, ऐसा लगता है कि यह "एलेक्सा" बहुत भयानक है - और वह शब्द है जो जागने और रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए सुनता है।

मेरी सूचियों के माध्यम से जाने के बाद मुझे थोड़ा और मन की शांति है कि एलेक्सा ने मेरे घर में कोई यादृच्छिक बातचीत दर्ज नहीं की है।.........©GIeeka....news

Share:
Read More
,

Indian relve hue tez




Under the new rule, passengers will have to pay a penalty of 6 times as much as the amount of money, if they carry more luggage. According to the prescribed criteria, the sleeper class and second class passengers can carry up to 40 kilograms and 35 kg respectively, without extra payment. At the same time, they can carry 80 kilograms and 70 kilograms of goods in parcel office, respectively. Additional goods are kept in the freight train.


Share:
Read More
, ,

Ab nahi lagega GST checkbook ATM par

अब नही लगेगा जीएसटी चेकबुक एटीएम बराबर


नई दिल्ली: बैंकों की ATM निकासी तथा चेकबुक जैसी ग्राहकों के लिए नि:शुल्क सेवाओं को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर रखा गया है. हालांकि क्रेडिट कार्ड बिल के बकाया भुगतान पर लगा विलंब शुल्क तथा अनिवासी भारतीयों द्वारा बीमा की खरीद पर जीएसटी लगेगा ! 
राजस्व विभाग ने बैंकिंग, बीमा और शेयर ब्रोकर सेवाओं पर जीएसटी लागू होने के संबंध में बार-बार उठने वाले प्रश्नों का निवारण (एफएक्यू) जारी कर इस संबंध में स्पष्टीकरण दिया है। विभाग ने कहा कि प्रतिभूतिकरण, डेरिवेटिव्स और वायदा सौदों से जुड़े लेन-देन को भी जीएसटी दायरे से बाहर रखा गया है।
Share:
Read More